Begin typing your search above and press return to search.

Mathura Train Accident: रेल हादसा, ट्रेन के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रुट में हुआ बदलाव

Mathura Train Accident: आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में 25 डिब्बे पटरी से उतर गए.

Mathura Train Accident: रेल हादसा, ट्रेन के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रुट में हुआ बदलाव
X
By Neha Yadav

Mathura Train Accident: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी से मथुरा से दिल्ली की तरफ जा रही थी.

25 डिब्बे पटरी से उतर गए

घटना, आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच हुई है. बुधवार की रात एक मालगाड़ी 59 डिब्बों में कोयला लादकर झारखंड से राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट(Suratgarh Power Plant) जा रही थी. मालगाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी बीच अचानक रात कारण 9 बजे मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा इतना भीषण था कि लाइन सप्लाई वाले खंभे भी टूट गए.

रेलवे लाइनों पर कोयला बिखर गया. जिसके चलते रेलवे लाइन बाधित हो गया. हादसे में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है. घटना के जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. और मेंटनेंस कार्य शुरु किया गया. कल रात से पटरियों को साफ करने के काम में करीब 500 कर्मचारी लगाए गए हैं. हादसे की वजह का अभी पता नहीं सका है. इसकी जांच की जा रही है.

मालगाड़ी के डिरेल होने पर ASP अरविंद कुमार ने बताया, दिल्ली जाने वाली एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी. जिन डिब्बों में कोयला लदा हुआ था वो पटरी से उतरी है. सभी लोग मौके पर मौजूद हैं. रेलवे की टीम मामले की जांच कर रही है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

हालाँकि ट्रैक बाधित होने की वजह से दिल्ली और जयपुर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया. वहीँ कई ट्रैन बदली रुट से चल रही है. इस मार्ग पर करीब 30 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं है.

ये ट्रेन हुई रद्द

12059 (कोटा -हज़रत निजामुद्दीन )

12060 (हज़रत निजामुद्दीन -कोटा)

20452 (नई दिल्ली-सोगरिया)

20451 (सोगरिया-नई दिल्ली)

12050 (हज़रत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)

12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हज़रत निजामुद्दीन)

12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति)

12001 (रानी कमलापति -नई दिल्ली)

20171 (रानी कमलापति -हज़रत निजामुद्दीन

20172 (हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति)

22470 (हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो)

22469 (खजुराहो -हज़रत निजामुद्दीन)

1807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी)

11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी) 19 सितंबर को निरस्त रहेगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story