Begin typing your search above and press return to search.

Mathura Road Accidents: सड़क हादसों से दहला मथुरा, 24 घंटे में तीन बड़े हादसे, बांके बिहारी मंदिर जा रहे 3 दोस्तों समेत 9 लोगों की मौत

Mathura Road Accidents: मथुरा में 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में बांके बिहारी मंदिर जा रहे दोस्तों समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक, ट्रैक्टर और बाइक से जुड़े हादसों ने जिले को दहला दिया।

Mathura Road Accidents: सड़क हादसों से दहला मथुरा, 24 घंटे में तीन बड़े हादसे, बांके बिहारी मंदिर जा रहे 3 दोस्तों समेत 9 लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Mathura Road Accidents: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार रात से लेकर अगले 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग भीषण सड़क हादसों ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। इन दुर्घटनाओं में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जा रहे तीन दोस्तों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अलग-अलग स्थानों पर हुए इन हादसों ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बांके बिहारी मंदिर जा रहे 4 दोस्तों की कार ट्रैक्टर से टकराई

सबसे दर्दनाक हादसा रविवार रात करीब 1 बजे राया थाना क्षेत्र में बरेली–मथुरा हाईवे पर हुआ, जहां शाहजहांपुर निवासी सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27), राजन गुप्ता (31) और राजा भारद्वाज (28) कार से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। डीएसपी संजीव कुमार राय के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में अब केवल राजा भारद्वाज ही जीवित है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, ट्रैक्टर चालक फरार

राया थाने के SHO रवि भूषण शर्मा ने बताया कि कार की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी और चालक ने ट्रैक्टर की चाल का गलत अनुमान लगा लिया, जिससे पीछे से टक्कर हो गई। टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और आगे बैठे लोग उसमें फंस गए। कार सौरभ की बताई जा रही है, हालांकि वही ड्राइव कर रहा था या नहीं, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों में कोई निजी बैंक मैनेजर था, कोई जन सेवा केंद्र संचालक, कोई किराना व्यापारी और कोई आभूषण दुकान पर काम करता था।

नहर में बाइक गिरने से तीन चचेरे भाइयों की मौत

इसी रात मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसे में तीन चचेरे भाइयों की जान चली गई। कन्हैया सिंह (25), अंकुश सिंह (23) और प्रवीण सिंह (22) एक रिश्तेदार के यहां सगाई समारोह में बाइक से जा रहे थे, तभी कार्यक्रम स्थल से महज 250 मीटर पहले उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। रात करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों ने नहर में गिरने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार अंधेरे में तीखे मोड़ पर बाइक फिसल गई थी। जब तक तीनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। कन्हैया हाल ही में पिता बना था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला, युवती और मासूम की मौत

तीसरा हादसा सोमवार शाम करीब 5 बजे फराह सर्विस रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर आगरा के अछनेरा निवासी सिबू अपनी मौसी गुड्डी (40), बहन रुखसार (22) और दो साल की बेटी माही के साथ सवार था। टक्कर इतनी तेज थी कि चारों लोग सड़क पर उछलकर गिर पड़े। सिबू गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि मौसी, बहन और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सड़क सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल

लगातार 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए इन हादसों ने मथुरा प्रशासन और आम लोगों दोनों को झकझोर कर रख दिया है। तेज रफ्तार, अंधेरे में खराब विजिबिलिटी और भारी वाहनों की लापरवाही को इन हादसों की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और संबंधित थानों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story