Begin typing your search above and press return to search.

Mathura News: पेट दर्द से परेशान युवक ने YouTube देखकर किया अपना ऑपरेशन, 7 सेमी पेट चीरा, 11 टांके लगाए, फिर....

Mathura News: मथुरा में पेट दर्द से परेशान एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन करना कर डाला इतना ही ऑपरेशन के बाद 11 टांके भी लगाए.

Mathura News: पेट दर्द से परेशान युवक ने YouTube देखकर किया अपना ऑपरेशन
X

Mathura News

By Neha Yadav

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने है. जिसे जान आपके भी होश उड़ जायेंगे. यहाँ पेट दर्द से परेशान एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन करना कर डाला इतना ही ऑपरेशन के बाद 11 टांके भी लगाए.

पेट दर्द से परेशान ने उठाया खौफनाक कदम

जानकारी एक मुताबिक़, यह पूरा मामला मथुरा जिले वृंदावन स्थित सुनरख इलाके का है. यहां रहने वाला 32 वर्षीय राजाबाबू जिसने बीबीए की पढ़ाई की है. राजाबाबू खेतीबाड़ी का काम करता है. 18 साल पहले राजा बाबू का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. जिसके चलते उसे परेशानी हो रही थी. राजा बाबू कुछ दिनों से पेट दर्द से परेशान था. उसने कई बार डॉक्टर से पेट दर्द की शिकायत की थी. उसने कई बार डॉक्टर से दबा ली लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली.

खुद ही कर डाला अपना ऑपरेशन

बुधवार को युवक का पेट दर्द बढ़ गया. पेट दर्द इस कदर बढ़ गया उसने खुद ही अपना ऑपरेशन करने का ठान लिया. उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन करने का तरीका देखा. एनेस्थीसिया के इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड के बारे में जानकारी ली. उसके बाद राजाबाबू ने मेडिकल स्टोर से सुन्न करने वाला इंजेक्शन (एनेस्थीसिया) और सर्जिकल ब्लेड खरीदा. उसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और ऑपरेशन का प्रयास किया.

ऑपरेशन के बाद 11 टांके लगाए

पेट को सुन्न करने के लिए इंजेक्शन लगाया. फिर पेट के निचले हिस्से में सात इंच लंबा चीरा मार लिया. इसके बाद उसने अपने हाथ से पेट के अंदर जाँच की. उसने खुद ही टांके लगा लिए. ऑपरेशन के बाद 11 टांके भी लगाए. कुछ देर बाद जब सुन्न करने वाले इंजेक्शन का असर कम हुआ तो होने पर दर्द बढ़ गया और वह कमरे से बाहर आकर चीखने लगा. खून निकलना बढ़ता गया. तभी घर के अन्य परिजन आये और जिला अस्पताल लेकर गए.

डॉक्टरों ने जब युवक का हाल देखा तो उके होश उड़ गए. उन्होंने उसका प्राथमिक उपचार किया उसके बाद उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story