Mathura Crime News: पति की खौफनाक हरकत, दांत से काट लिए पत्नी के दोनों होंठ, लगवाने पड़े 16 टांके
Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने घरेलू विवाद के चलते कुछ ऐसा किया जिसे सुन सबके रोंगटे खड़े हो गए. उसने अपनी पत्नी के होंठ कथित अपने दांतों से काट लिए.

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने घरेलू विवाद के चलते कुछ ऐसा किया जिसे सुन सबके रोंगटे खड़े हो गए. उसने अपनी पत्नी के होंठ कथित अपने दांतों से काट लिए. इससे महिला लहूलुहान हो गयी. इसके बाद महिला को 16 टांके लगवाने पड़े.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मगोर्रा थाना इलाके का है. नगला भूचन निवासी पीड़ित महिला ने अपने पति, देवर और सास के खिलाफ पुलिस स्टेशन में उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती कागज पर लिख कर दी है. महिला ने सभी पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम उसका पति घर आया. घर आने के बाद वह उससे झगड़ने लगा और शांत होने के लिए कहने पर उल्टा मारपीट करने लगा. इसके बाद गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट की. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में उसके पति ने अचानक उसके दोनों होंठों को अपने दांतों से काट लिया. जिसके बाद वह लहूलुहान हो गई. महिला बुरी तरह घायल हो गयी.
इतना ही नहीं जब घर पर मौजूद उसकी बहन जब बीच-बचाव कराने आई तो उससे भी मारपीट की गई. महिला का आरोप है कि जब उसने पति की शिकायत सास व देवर से की तो उन्होंने भी दुर्व्यवहार किया. उसी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस मामले की जानकारी पीड़िता के पिता को लगी. जिसके बाद के बाद पीड़िता के पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए और सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
इस घटना में महिला बुरी तरह घायल हुई है. महिला के होठों पर 16 टांके आए हैं. वो अभी बोल नहीं सकती है. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पति-पत्नी में घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हुआ था. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.