Mathura news: कलयुग में फिर हुई श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की शादी... बरसाना से आई बारात, अब बनेंगे घर जमाई
Mathura news:मथुरा में एक लड़की ने श्रीकृष्ण से धूमधाम से शादी की है. इस शादी में गांववासी भी शामिल रहे.
Mathura news: कलयुग में भी श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का प्रेम कायम है. इस बात का पुख्ता प्रमाण है हालही में हुए श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का विवाह. जी हाँ मथुरा में एक लड़की ने श्रीकृष्ण से धूमधाम से शादी की है. इस शादी में गांववासी भी शामिल रहे.
युवती ने श्रीकृष्ण से रचाई शादी
बुधवार को गांव अरेहरा की रहने वाली 26 वर्षीय रुक्मिणी ने मथुरा में 15 इंच के श्रीकृष्ण से ब्याह रचाया. दोनों की शादी में गाने बाजे के साथ बारात बरसाना से करीब 12 बजे निकली. श्रीकृष्ण बग्घी पर सवार होकर करीब 130 साधु-संत और साध्वी के साथ रुक्मिणी के गांव अरेहरा पहुंचे. जहां सभी रस्मों के साथ दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए. वहीं आस पास के गांव वालो ने मिलकर रुक्मिणी के कन्यादान में अपना अपना सहयोग दिया. जिसके बाद बड़े ही धुमधाम से यह विवाह समपन्न हुआ. विवाह के हफ्ते भर पहले दोनों के हल्दी का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
श्रीकृष्ण बनेंगे घर जमाई
शादी के बाद श्रीकृष्ण और रुक्मिणी वापिस बरसाना पहुंचे. जहां रुक्मिणी ने पद्मश्री संत रमेश बाबा से आर्शीवाद लिया. मान मंदिर के सुनील सिंह ने बताया कि यहा के गोशाला में रुक्मिणी के रुकने की व्यवस्था की गयी है. जिसके बाद वो कुछ दिनों में अपने घर अरहेरा जाएगी. जहां श्रीकृष्ण रुक्मिणी के साथ उसके घर में घर जमाई बनकर रहेंगे.
बचपन से ही रुक्मिणी श्रीकृष्ण की भक्त
दरअसल, अरेहरा कि रहने वाली रुक्मिणी बचपन से ही श्रीकृष्ण की भक्त है. वो पिता परमानंद और मां ब्रह्मवती के साथ शुरु से ही बरसाना के मान मंदिर आना जाना करती है. जिसके बाद उसने ठाकुर जी से ब्याह की ठान ली. पिता ने बेटी की शादी के लिए कई रिश्ते देखे लेकिन बेटी रुक्मिणी के जिद के आगे हार मान गए.
पिता के लिए सौभाग्य की बात
बेटी रुक्मिणी के ठाकुर जी से ब्याह की जिद को देखते हुए पिता ने इस बात की जानकारी मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह को दी. सुनील सिंह ने रुक्मिणी और ठाकुर जी का विवाह तय किया. जिसके बाद धूमधाम से दोनों की शादी हुई. इसपर पिता परमानंद कहते हैं कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि ठाकुर जी के साथ बेटी का कन्यादान किया. अब हम अपने घर में ठाकुर जी की जमाई की तरह सेवा करेंगे.