Mantri Manohar Lal Viral Video: दे दे प्यार दे... गाने पर इस मंत्री ने लगाए ऐसे ठुमके, मूव्स देख लोगों ने उड़ाए उन पर पैसे, देखिए...
Mantri Manohar Lal Viral Video: दे दे प्यार दे... गाने पर इस मंत्री ने लगाए ऐसे ठुमके, मूव्स देख लोगों ने उड़ाए उन पर पैसे, देखिए...

Mantri Manohar Lal Viral Video: उत्तर प्रदेश। सोशल मीडिया से एक वीडियो सामने आई है. यहां वीडियो से एक बार फिर बीजेपी के मंत्री चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि उनका डांस बना है. एक शादी समारोह में फिल्म ‘शराबी’ के मशहूर गाने ‘दे दे प्यार दे…’ पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.
जानकरी के मुताबिक, यहां बीजेपी मंत्री का डांस वीडियो यूपी के सरकार श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी का है. जहां एक शादी समारोह में दिल-खोलकर ठुमके लगते देखे है. वही लोगों ने उनपर पैसे भी न्योछावर किए. मंच पर मौजूद चियर्स गर्ल्स भी उनके साथ झूमती दिखाई दीं. किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो हर तरफ छा गई, यहां वायरल वीडियो ललितपुर के एक विवाह भवन का बताया गया है. वही सोशल मीडिया पर लोग इसे “दिल से जुड़ी सादगी” बताते हुए मंत्री की ऊर्जा और बेफिक्र अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं. नीचें देखिए वायरल वीडियो...
बता दें कि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि, मंत्री जी जनता के बीच घुल-मिलकर चलने वाले नेता हैं और यही वजह है कि लोग उन से जुड़ाव महसूस करते हैं. उनका यह डांस वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का जरिया बना, बल्कि एक बार फिर लोगों को उनका सरल और हंसमुख व्यक्तित्व देखने का मौका भी मिला.
