Mainpuri Accident: मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां! माता-पिता और दो बेटियों समेत पांच लोगों की मौत, जानिए कैसे हुआ ये दिल दहला देने वाली घटना
Accident Me 5 Logo Ki Maut: मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरे लेन पर जा पहुंची। जिसके बाद ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में माता-पिता और दो बेटियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस ने भी पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Accident Me 5 Logo Ki Maut: मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरे लेन पर जा पहुंची। जिसके बाद ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में माता-पिता और दो बेटियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस ने भी पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
भतीजी का जन्मदिन मनाकर लौट रहा था परिवार
यह हादसा बेवर थाना क्षेत्र के नगला ताल के पास शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आसपास हुआ। किशनपुर थाना क्षेत्र के कैथोलि गांव का रहने वाला दीपक चौहान अपनी पत्नी, तीन बेटियों और बहन के साथ भतीजी का जन्मदिन मनाकर आगरा से वापस लौट रहा था, तभी उनकी कार बेवर थाना क्षेत्र के नगला ताल के पास डिवाइटर से टकरा गई और दूसरे लेन में जा पहुंची। तभी ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मची चीथ पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई, आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे लभी लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में अलाज जारी है।
ऐसे हुआ हादसा
शुरुआती जांच के मुताबिक, नगला नाला के पास जीटी रोड पर बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसके कारण साफ दिखाई नहीं दिया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई इसके बाद कार दूसरे लेन में जा पहुंची, तभी नवीगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में दीपक चौहान, उसकी पत्नी पूजा, बहन सुजाता, बेटी आशी और आर्या की मौत हो गई। वहीं एक मासूम आराध्या की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने भी पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
