Begin typing your search above and press return to search.

Mahoba Accident News: लग्जरी कार सवार रईसजादे ने मचाया हुड़दंग, SDM समेत 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, दो लेखपाल घायल

Mahoba Accident News:उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है. यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी. जिसमे एसडीएम की कार भी शामिल थी.

Mahoba Accident News: लग्जरी कार सवार रईसजादे ने मचाया हुड़दंग, SDM समेत 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, दो लेखपाल घायल
X
By Neha Yadav

Mahoba Accident News: उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है. यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी. जिसमे एसडीएम की कार भी शामिल थी. इस घटना में दो लेखपाल सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा महोबा शहर के हवेली दरवाजे में हुआ है. बुधवार की देर शाम हवेली दरवाजा के पास मोहल्ला भटीपुरा से आ रहे कार चालक ने एक रईसजादे ने अपनी लग्जरी कार से सड़क पर खूब हुड़दंग मचाया. शराब के नशे में धुत रईसजादे ने अपनी तेज रफ़्तार कार से कई लोगों को टक्कर दी. पहले तो उसने स्कूटी सवार दो लेखपालों को टक्कर मार दी.

उसके बाद वहां से भाग निकला और कार की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद एक के बाद एक तीन अन्य बाइकों में भी टक्कर मारी. इतना ही नहीं नगर पालिका के पास खड़ी एसडीएम की गाड़ी को भी टक्कर मार दिया. इस बीच कई राहगीर भी कार की चपेट में आ गए.

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. कार चालक ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने करीब 500 मीटर तक भागते ही उसे पकड़कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नरसिंह कुटी में रहने वाले आरोपी कार चालक जावेद पुत्र कादिर के रूप में हुई है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीँ, इस घटना में लेखपाल शिवराम (50) निवासी अतरार, ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी रजनी (35), बड़ीहाट निवासी पंकज शर्मा (25) और एक अन्य युवक घायल हुए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एसडीएम जितेंद्र कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाक़ात की.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story