Begin typing your search above and press return to search.

Maharajganj News: 35 हजार रुपए के लिए बहन ने भाई संग लिए फेरे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फिर हो गया कांड

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ शादीशुदा बहन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कुछ रुपयों के लिए अपने ही भाई संग सात फेरे ले लिए. जब यह मामला सामने आया तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Maharajganj News: 35 हजार रुपए के लिए बहन ने भाई संग लिए फेरे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फिर हो गया कांड
X
By Neha Yadav

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ शादीशुदा बहन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कुछ रुपयों के लिए अपने ही भाई संग सात फेरे ले लिए. जब यह मामला सामने आया तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

35 हजार रूपए के लिए भाई संग शादी

जानकारी के मुताबिक़, बीते 5 मार्च को महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. समाज कल्याण और विकास विभाग द्वारा यहाँ 38 जोड़ों की शादी कराई गयी थी. जिसमे शादी के लिए लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि एक साल पहले उसकी शादी हो चुकी है. युवती का पति शादी के लिए बाहर गया हुआ है. शादी वाले दिन सब युवती का पति नहीं आया तो वहां मौजूद अधिकारीयों ने पैसे का लालच दिया. जिसके बाद युवती ने 35 हजार रूपए के लिए भाई के साथ ही शादी कर ली.

BDO ने अनुदान पर लगाई रोक

जब युवती की फर्जी तरीके से उसके भाई के साथ फेरे कराने का मामला सामने आया. तो महराजगंज के क्षेत्र विकास अधिकारी (BDO) ने शादी के दौरान योजना के तहत दिए गए गृहस्थी के सारे सामान वापस मंगवा लिए. साथ ही योजना की 35 हजार अनुदान राशि पर भी रोक लगा दी गई है. BDO का कहना है इस मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

योजना के तहत लड़की पक्ष को मिलती है राशि

बता दें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराइ जाती है. साथ ही शादी के दौरान गृहस्थी के समान दिए जाते हैं. आर्थिक सहायता के लिए लड़की पक्ष को 35 हजार धनराशि दी जाती है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहले भी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story