Mahant Nritya Gopal Das News: राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
Mahant Nritya Gopal Das News: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास(Mahant Nritya Gopal Das) की तबियत बिगड़ गयी है.

Mahant Nritya Gopal Das
Mahant Nritya Gopal Das News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास(Mahant Nritya Gopal Das) की तबियत बिगड़ गयी है. अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को रविवार की शाम लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक़, महंत नृत्य गोपाल दास को रविवार शाम उन्हें पेशाब की समस्या एवं कम आहार लेने की समस्या हो रही थी. उन्हें खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें शाम साढ़े छह बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. उनका इलाज डॉ दिलीप दुबे की निगरानी में चल रहा है. उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, महंत नृत्य गोपाल दास 4 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए थे. इसके बाद वे ग्वालियर चले गए थे. जहाँ उनकी तबियत बिगड़ गयी थी. उनका ग्वालियर में उपचार किया जा रहा था. पिछले कुछ दिनों से वही भर्ती थी. लेकिन उनकी स्थित में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें, महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. वो 86 वर्ष के हैं. 2019 के बाद से ही तबीयत खराब चल रही है. पिछले चार साल से उनके यूरिन की समस्या का इलाज चल रहा है.