Mahamandaleshwar Yati Narsinghanand: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने PM मोदी को खून से लिखा खत, सरकार से की ये मांग
Mahamandaleshwar Yati Narsinghanand: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद(Mahamandaleshwar Yeti Narasimhanand) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को अपने खून से चिट्ठी लिखी है.

Mahamandaleshwar Yati Narsinghanand: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद(Mahamandaleshwar Yeti Narasimhanand) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को अपने खून से चिट्ठी लिखी है. पीएम मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
जानकारी के मुताबिक़, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. यह पत्र कोई मामूली पत्र नहीं है. यति नरसिंहानंद ने इसे अपने खून से लिखा है. पत्र में उन्होंने उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
नरसिंहानंद इस पर अन्य सनातनी धर्मगुरुओं के हस्ताक्षर ले रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंच सके. पत्र पर सबसे पहले श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने हस्ताक्षर किया है श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के हर हिन्दू की रक्षा की जिम्मेदारी लेनी ही चाहिये. नरसिंहानंद का ये पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नरसिंहानंद की चर्चा हो रही है.
बता दें, यह पहली बार नहीं है कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सुर्ख़ियों में हो. यति नरसिंहानंद आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार उन्होंने हिंदुओं से 4-5 बच्चे पैदा करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, कि मुस्लिम की आबादी लगातार बढ़ती रही तो 2035 तक भारत का प्रधानमंत्री भी कोई मुस्लिम बन जाएगा. अगले 20 सालों में 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण करवा दिया जायेगा. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के ठाणे में पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी.