Begin typing your search above and press return to search.

Mahakumbh Viral Video: पुलिस अधिकारी की शर्मनाक हरकत, महाकुंभ के भंडारे में मिलाया राख, वीडियो वायरल होने के बाद ससपेंड

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में आने वालों के लिए लोग कई स्थलों पर भंड़ारे का आयोजन कर रहे हैं. इसी बीच प्रयागराज महाकुंभ से भंड़ारे से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिस वाले ने भंडारे के खाने में राख डाल दिया.

Mahakumbh Viral Video: पुलिस अधिकारी की शर्मनाक हरकत, महाकुंभ के भंडारे में मिलाया राख, वीडियो वायरल होने के बाद ससपेंड
X
By Neha Yadav

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में आने वालों के लिए लोग कई स्थलों पर भंड़ारे का आयोजन कर रहे हैं. इसी बीच प्रयागराज महाकुंभ से भंड़ारे से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिस वाले ने भंडारे के खाने में राख डाल दिया. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को ससपेंड कर दिया गया है.

पुलिसकर्मी ने भंडारे के खाने में डाला राख

दरअसल, मामला प्रयागराज के सोरांव इलाके के फाफामऊ-सोरांव सीमा के मलाक चतुरी गांव का है. बुधवार को मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने महाकुंभ जाने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही रोक दिया था, ऐसे में यहां महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की गयी थी. इन लोगों के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा बनाया जा रहा था. सड़क किनारे पटरी पर तीन बड़े-बड़े भगोनों में खाना बनाये जा रहे थे.

तभी सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी आये और पास से राख उठाकर तैयार हो रहे खाने में डाल दिया. जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में चूल्हे पर बन रहे भंडारे के भोजन प्रसाद में एक पुलिस अधिकारी राख डालता दिख रहा है. इस घटना से लोगों में जमकर आक्रोश दिखा लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की.

अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग

इस वीडियो को पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शेयर किया और कार्रवाई की मांग की. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया और कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है."

थाना प्रभारी सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया. पुलिस उपाधीक्षक ने एसीपी सोरांव को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया. जाँच के बाद डीसीपी सिटी प्रयागराज अभिषेक भारती ने सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story