Mahakumbh Fire: महाकुंभ अग्निकांड: मेले में कैसे लगी आग? घटना की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, दो दिन में सामने आएगी रिपोर्ट
Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई. आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई. आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. इसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का जायजा लिया. वहीँ अग्निकांड को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, महाकुंभ मेले क्षेत्र में रविवार की शाम 4 बजे भीषण आग लग गई थी. आग मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी थी. आग पहले गीता प्रेस गोरखपुर टेंट में लगी और देखते-देखते लगभग 200 से ज्यादा टेंट इसकी चपेट में आ गए थे. धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पांच किलोमीटर दूर से यह नजारा साफ दिख रहा था. हालाँकि तत्काल पुलिस,फायर बिग्रेड और NDRF की टीमें ने काबू पा लिया.
वहीँ, घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी को फोन कर अग्निकांड के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला में गीता प्रेस के शिविर में लगी आग का निरीक्षण किया. इस दौरान इनके साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. योगी सरकार ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है और इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
इस घटना में हरियाणा, सिलीगुड़ी और प्रतापगढ़ के तीन श्रद्धालु झुलसे, जबकि भगदड़ में दो लोग घायल हो गए है. वहीँ घटना में लगभग 2.5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. शिविर में मौजूद मोबाइल और 5 लाख रुपये जल गए. प्राथमिक जांच में पता चला है गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर आग लगी और फिर धमाका हुआ था. जिससे आग भड़क गयी.
प्रयागराज महाकुंभ अग्निकांड को लेकर महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से एडीएम प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित की गई है. मेले में आग कैसे लगी इसकी क्या वजह थी मजिस्ट्रेट की टीम जांच में जुट गयी है. मेलाधिकारी का कहना है कि टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी महाकुंभ नगर ने बताया कि दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.