Begin typing your search above and press return to search.

Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयार सीएम योगी, आईएएस समेत 28 अधिकारियों को भेजा महाकुंभ

Mahakumbh 2025: 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 28 प्रशासनिक अफसरों को तत्काल महाकुंभ भेजने के निर्देश दिए हैं.

Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयार सीएम योगी, आईएएस समेत 28 अधिकारियों को भेजा महाकुंभ
X
By Neha Yadav

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले का पांचवा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी को होना है. माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. भारी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने महाकुम्भ में 28 अधिकारियों को भेजा है.

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 28 प्रशासनिक अफसरों को तत्काल महाकुंभ भेजने के निर्देश दिए हैं. इनमे अलग-अलग जिलों में तैनात 3 आईएएस और 25 पीसीएस अधिकारी शामिल है. सभी अधिकारी 17 फरवरी तक महाकुंभ में रहेंगे. सभी अधिकारी यूपीपीसीएल के चेयरमैन और महाकुंभ नगर में तैनात आशीष गोयल को रिपोर्ट करेंगे.

इस सम्बद्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से सोमवार की शाम को आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों की महाकुम्भ में तैनाती हुई है. उनमे 3 आईएएस, 10 एडीएम स्तर के और 15 एसडीएम स्तर के अधिकारी शामिल है.

इन 3 आईएएस अफसर की हुई तैनाती

बाराबंकी के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस राल्लापल्ली जगत साई(IAS Rallapalli Jagath Sai), अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस शाश्वत त्रिपुरारी(IAS Shashwat Tripurari) और मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस कंडारकर कमल किशोर(IAS Kandarkar Kamal Kishore) को महाकुंभ में तैनात किया गया है.

25 पीसीएस अफसर भेजे गए

वहीँ, 25 पीसीएस अफसर सुभाष सिंह अपर जिला अधिकारी न्यायिक बागपत, शिवनारायण अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस, परमानंद झा अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामली, मदन मोहन वर्मा अपर जिलाधिकारी ग्रामीण जलापूर्ति, आदित्य कुमार प्रजापति सचिन मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, योगेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, विवेक कुमार मिश्रा अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन गाजियाबाद, अभिषेक पाठक ओएसडी ग्रेटर नोएडा , क्रांति शेखर सिंह ओएसडी नोएडा, सतीश कुमार कुशवाहा अपर जिलाधिकारी न्यायिक संभल, राजेश चंद्र उप जिलाधिकारी हमीरपुर, आशुतोष कुमार उप जिलाधिकारी रायबरेली, रतन उप जिलाधिकारी आगरा, संजीव कुमार शाक्य उप जिलाधिकारी आगरा, चंद्रेश कुमार उप जिलाधिकारी गाजियाबाद, कुमार चंद्र बाबू उप जिलाधिकारी सीतापुर, शैलेंद्र मिश्रा उप जिलाधिकारी सीतापुर, अशोक कुमार उप जिलाधिकारी मऊ, सुरेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी सहारनपुर, संजय सिंह उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, प्रवीण कुमार उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, जयेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, कार्तिकेय सिंह उप जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी, देवेंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी उन्नाव, प्रमेश मेश श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी उन्नाव को भेजा गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story