Begin typing your search above and press return to search.

Maha Kumbh 2025: एनकाउंटर का लेंगे बदला... महाकुंभ में आतंक का साया, खालिस्तानी आतंकी की धमकी के बाद इस सुपरकॉप ने संभाला मोर्चा

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गयी है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एनकाउंटर में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है.

Maha Kumbh 2025: एनकाउंटर का लेंगे बदला... महाकुंभ में आतंक का साया, खालिस्तानी आतंकी की धमकी के बाद इस सुपरकॉप ने संभाला मोर्चा
X
By Neha Yadav

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गयी है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एनकाउंटर में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने योगी सरकार को धमकी दी है कि महाकुंभ में इसका बदला लिया जायेगा.

खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी

जानकारी के मुताबिक़, 23 दिसंबर को पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे. पंजाब पुलिस को गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक करने वाले आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पंजाब और यूपी पुलिस के द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान पुलिस और खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत मारे गए थे.

इसी को लेकर अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूपी सरकार को धमकी दी गई है. गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख है.गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से वीडियो जारी कर महाकुंभ के दौरान बदला लेने की धमकी दी गयी है. आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा मारे गए आतंकी का बदला महाकुम्भ मेले में लिया जाएगा. वो तीन तारीखों पर हमला कर बदला लेगा.

उसने 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान) और 3 फरवरी, 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान) की धमकी दी है. साथ ही उसने आतंकी को शहीद बताते हुए पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. आगे उसने कहा, महाकुंभ 2025 को इस हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरिक्षण

महाकुम्भ की धमकी के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गयी है. पीलीभीत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है. वहीँ खालिस्तानी आतंकी पन्नू की इस धमकी को लेकर खुद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मोर्चा संभाल लिया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने घोड़े पर बैठकर मेले का निरीक्षण किया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा है पूरी टीम के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.

मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करके मेला पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एडीजी कानून व्यवस्था ने संगम नोज पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिये पूरी तरह से तैयार है। जल, थल और नभ सभी स्तर से सुरक्षा और निगरानी की जा रही है। हमारी घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस पूरी तरह से तैयार है। आकाश मे निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती की जाएगी। फेस रिकॉग्निशन की क्षमता से युक्त सिक्युरिटी कैमरे लगाए जा रहे है। दिन-रात सभी समय प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। डिजास्टर मैनजेमेंट के लिए सभी तैयारियां है। महाकुम्भ में आने वाले महानुभावों, बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने तथा साइबर सुरक्षा आदि की समीक्षा मुख्यालय स्तर से की जा रही है। फोर्स का बहुत अच्छा व्यवस्थापन किया गया है। महाकुंभ जैसे बड़े अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस बेहतर कार्य करेगी और श्रद्धलुओं की सभी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story