Begin typing your search above and press return to search.

Lucknow Thook Jihad: थूक जिहाद! दूध में थूक मिलाकर घर-घर बेचता था दूधवाला, असली पहचान भी छिपाई, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Lucknow Thook Jihad: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बार मामला सामने आया है. यहाँ एक दूध वाला दूध में थूक मिलाकर दूध बेचता था. इतना ही नहीं उसपर अपना असली नाम छुपाकर दूध बेचने का भी आरोप है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Lucknow Thook Jihad: थूक जिहाद! दूध में थूक मिलाकर घर-घर बेचता था दूधवाला,
X

Lucknow Thook Jihad

By Neha Yadav

Lucknow Thook Jihad: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बार मामला सामने आया है. यहाँ एक दूध वाला दूध में थूक मिलाकर दूध बेचता था. इतना ही नहीं उसपर अपना असली नाम छुपाकर दूध बेचने का भी आरोप है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दूध में थूकने का वीडियो वायरल

मामला लखनऊ के गोमती नगर स्थित विनय खंड इलाके का है. शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिआ पर वायरल हुआ था. जिसमे एक आदमी दूध में थूकते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है एक दूध वाला दूध देने के लिए एक ग्राहक के घर गया है. वह घर की बेल बजाने के बाद दूध का बर्तन खोलकर उनमें फूंकते और थूकते नजर आ रहा है. उसने दूध के डिब्बे में तीन बार थूका. दुधवाले के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया. इसकी शिकायत गोमती नगर थाने में दर्ज कराई. इस घटना को धार्मिक आस्था के साथ सीधी खिलवाड़ बताते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद हिंदू संगठनों का गुस्‍सा फूट पड़ा. वो सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. लव शुक्ला जो सनातन हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्होंने ने बताया कि शनिवार सुबह करीब सवा 11 बजे वह अपने घर के सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग देख रहे थे. तभी उन्होंने दूधवाले के इस करतूत को देखा.

आरोपी ने अपना असली नाम भी छुपाया

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दूधवाले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफ ही. वो मल्हौर का रहने वाला है. मोहम्मद शरीफ अपनी पहचान छुपाकर दूध बेच रहा था. वो खुद को पप्पू बताकर सालों से दूध बेच रहा था. सभी उसको हिन्दू समझते थे. इलाके के कई घर वाले उससे दूध लेते थे. जिसका इस्तेमाल बांके बिहारी मंदिर में भगवान को चढ़ाने और कांवड़ यात्रा के लिए होता था. लेकिन अब ये मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ और रासुका (NSA) लगाने की मांग की गयी है, ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story