Begin typing your search above and press return to search.

Lucknow Railway Hospital Fire: अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों का घुटने लगा दम, मची अफरा-तफरी

Lucknow Railway Hospital Fire: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में रेलवे अस्पताल में अचानक आग लग गई, धीरे-धीरे आग फैलने लगी और धुआं भी चारो तरफ फैलने लगा जिस से मरीजों का दम घुटने लगा, फायर ब्रिगेड को बुला कर जल्द ही आग पर काबू पाया गया.

Lucknow Railway Hospital Fire: अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों का घुटने लगा दम, मची अफरा-तफरी
X
By Anjali Vaishnav

Lucknow Railway Hospital Fire: उत्तरप्रदेश के रेलवे हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक आग लगने की खबर आई, धीरे-धीरे आग लगने की वजह से धुआं चारो ओर फैलने लगा फायर अलार्म बजने के बाद तत्काल मरीजों को सुरक्षित किया गया फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई कुछ देर बाद आग में काबू पा लिया गया.

दरअसल पूरा मामला रविवार का लखनऊ के रेलवे आलमबाग के हॉस्पिटल का है, जहां ग्राउंड फ्लोर पर बने सर्वर वाले कमरे में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग भयावह रूप लेने लगा था, आग की वजह से निकलने वाली धुंए की लपटें धीरे-धीरे फैलने लगी थी. मरीजों को आनन-फानन में बहार निकाला गया, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम 3 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची औक आग पर काबू पाया गया.

मरीजों का घुटने लगा था दम

आग लगे सर्वर रूम में तारों का जाल होने की वजह से धुआं ज्यादा उठने लगा था, धुआं धीरे-धीरे ग्राउंड फ्लोर में ही बने आपातकाल यूनिट में जाने लगा था, जहां लगभग 10 मरीज भर्ती थे, धुएं की वजह से वहां मरीजों का दम घुटने लगा था, जैसे-तैसे वहां से मरीजों को व्हील चेयर और स्ट्रेचर से अस्पताल के सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.

हो सकती थी बड़ी घटना

फायर ब्रिगेड की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, सर्वर रूम के सारे तार जल चुके हैं, हालांकि की कोई जनहानि नहीं हुई है, अस्पताल में मौजूद स्टाफ की सूझबूझ से मरीजों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

मामले की होगी जांच

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं आग लगने की सूचना अस्पताल के अधिरकारियों में उच्च अधिकारियों को दे दी है.आग लगने की असल वजह और मामले की तह तक जांच की जाने की बात भी अधिरकारियों ने कही है.

Next Story