Begin typing your search above and press return to search.

Lucknow News: शादी समारोह में बिन बुलाए घुसे यूनिवर्सिटी के छात्र, टोकने पर मचाया उत्पात, करी तोड़फोड़ देखे VIDEO

Lucknow News: लखनऊ में एक शादी समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर तमाशा किया. इस पुरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Lucknow News: शादी समारोह में बिन बुलाए घुसे यूनिवर्सिटी के छात्र, टोकने पर मचाया उत्पात, करी तोड़फोड़ देखे VIDEO
X
By SANTOSH

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर तमाशा किया. इस दौरान छात्रों और बारातियों के बीच झड़प हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद माहौल पर काबू पाया गया. इस पुरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

घटना आईटी चौराहे के पास रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के पास का है. जहां शादी समारोह में यूनिवर्सिटी छात्रों और बारातियों के बीच झड़प हो गई. बात बहस से मारपीट, आगजनी और बमबाजी तक पहुंच गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया. जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है.


जानकारी के मुताबिक सोमवार आधी रात को चल रही एक शादी समारोह में यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र घुस गए. बिन बुलाए छात्रों ने पहले तो खुब मजे किए. लेकिन बाद में जब उन्हे टोका गया तो बहस हो गई. जिसके बाद छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. छात्रों पर फायरिंग, बमबाजी, महिलाओं के साथ अभद्रता, लूटपाट, मेहमानों के साथ मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप है.

शादी कैसरगंज के रहने वाले ऋषभ सोनकर की थी. झड़प में दुल्हे के भाई विक्रम सोनकर, विक्की और चाचा समेत पांच लोग घायल हो गए. इस दौरान पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल गई. जहां उनका इलाज कराया गया

पहले कुछ ही छात्र मौजुद थे जिसके बाद कुछ ही देर में 100 से अधिक छात्र शादी में घुस कर खुब हंगामा मचाया. छात्रों ने शादी समारोह में आए लोगों के वाहनो के कांच तोड़े इतना ही नहीं कुर्सियां फेंक दीं, खाने के काउंटर पलटकर तोड़ दिया, बारात पर पथराव भी किया. इन सब में राहगीरों को भी दिक्कत हुई. लेकिन फिर भी छात्र रुके नहीं. और करीब एक घंटे तक छात्रों का उत्पात चलता रहा.

इन सबके बिच मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद महानगर और हसनगंज समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर काबू पाया गया. पुलिस ने छात्रों को लाठियां भांजकर खदेड़ा और कुछ छात्रों को हिरासत में भी ले लिया. वहीं हसनगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने छात्रों द्वारा फायरिंग और बमबाजी की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि घटना में मारपीट हुई है. और मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story