Begin typing your search above and press return to search.

Lucknow News: 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा: चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल, मौके पर पहुंचे डीप्टी सीएम, महापौर और सपा विधायक

150 Sal Purana Peepal Ka Ped Gira: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे महापौर और सपा विधायक के बीच बहस हो गई।

Lucknow News: 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा: चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल, मौके पर पहुंचे डीप्टी सीएम, महापौर और सपा विधायक
X

Lucknow News:

By Chitrsen Sahu

150 Sal Purana Peepal Ka Ped Gira: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे महापौर और सपा विधायक के बीच बहस हो गई।

घर और गुमटीयां हुई जमींदोज

यह हादसा कैसरबाग थाना क्षेत्र के मछली मंडी इलाके में दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवार को हुई बारिश के कारण 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरते ही किसी को भी भागने का मौका नहीं मिला। जिसकी चपेट में आने से एक घर ढह गया और कई गुमटीयां भी जमींदोज हो गई।

टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF, पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया। साथ ही घायलों को पेड़ की डाली काटकर बाहर निकाला और तुरंत बलरामपुर अस्पताल में इलाद के लिए भर्ती कराया गया।

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इधर घटना की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों को उचित इलाज के निर्देश दिए। इसके बाद महापौर सुषमा खर्कवाल और समाजवादी पार्टी रविदास मल्होत्रा भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोंनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।

नगर निगम पर गंभीर आरोप

स्थानिय लोगों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ को हटाने के लिए नगर निगम को 2 बार शिकायत पत्र दिया गया था, लेकिन नगर निगम के जोनल कार्यालय सुनवाई हुई और न ही मुख्यालय में । जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अधिकारियों को उचित इलाज के निर्देश दिए।

Next Story