Begin typing your search above and press return to search.

Lucknow News: काकोरी में दर्दनाक हादसा, आग लगने से फटा सिलेंडर, 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. काकोरी के दो मंजिला इमारत में आग लग गई. जिसके बाद सिलिंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर है.

Lucknow News: काकोरी में दर्दनाक हादसा, आग लगने से फटा सिलेंडर, 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर
X
By Neha Yadav

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. काकोरी के दो मंजिला इमारत में आग लग गई. जिसके बाद सिलिंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर है.

दो सिलेंडर हुए ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना काकोरी के हाता हजरत साहब वार्ड की है. मंगलवार रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ है. 48 वर्षीय मुशीर अली जरदोजी का काम करता है. एक कमरे में जरदोजी का काम करते है. वही दूसरे कमरे ही कोने में कहना बनता है. जहाँ पर दो सिलेंडर रखे हुए थे. अचानक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके चलते कमरे में दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार ढह गई. जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई.

पांच जिन्दा जले

हादसे में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो, उनकी भतीजी राइया और दो भांजी हिबा और हुमा जिंदा जलकर मौत हो गयी. जबकि मुशीर की दोनों बेटियां, बहनोई और भतीजी की हालत गंभीर है. जिन्हे ट्रामा में भर्ती कराया है. वहीँ आग लगने की सुचना मिलने पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की कुल तीन गाड़ियों की मदद से कड़ी मश्कात के बाद आग पर काबू पाया गया.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story