Begin typing your search above and press return to search.

Lucknow Murder Case: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: नए साल पर युवक मां और 4 बहनों को ले गया होटल, फिर दी दर्दनाक मौत

Lucknow Murder Case: नए साल की सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक सनसनी खेज खबर सामने आयी है. यहाँ एक होटल में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि परिवार का बड़ा बेटा है.

Lucknow Murder Case: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: नए साल पर युवक मां और 4 बहनों को ले गया होटल, फिर दी दर्दनाक मौत
X

Lucknow Murder Case

By Neha Yadav

Lucknow Murder Case: नए साल की सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक सनसनी खेज खबर सामने आयी है. यहाँ एक होटल में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि परिवार का बड़ा बेटा है. युवक ने ही अपनी मां और चार बहनों की होटल में हत्या कर दी.

पांच की हत्या

जानकारी के मुताबिक़, लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल का है. आगरा का रहने वाला परिवार लखनऊ के होटल शरणजीत के रूम नंबर- 109 में रुका हुआ था. होटल में परिवार के कुल 7 लोग रहने आए थे.यह परिवार 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था. जहाँ 24 साल के अरशद ने मां अस्मा, 18 साल की बहन रहमीन, 16 साल की अक्सा, 19 साल की अल्शिया और 9 साल की आलिया की हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक वहीँ बैठा रहा.

धारदार हथियार के निशान मिले

हत्या की जानकारी लगते ही होटल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस जब पहुंची तो सभी ले शव कमरे में पड़े थे. कलाई और गर्दन पर पतले धारदार हथियार के निशान मिले हैं. ब्लेड से काटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने की कोशिश की.आगे की जानकारी जुटाने की कोशिश लगातार जारी है. बताया जा रहा है हत्या से पहले नशीला पदार्थ खिलाया था.

आरोपी अरशद गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी अरशद को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में पारिवारिक विवाद में मर्डर की बात सामने आई है. पूछताछ में अरशद बार-बार अपने बयान बदल रहा है. अरशद का कहना है, ये हत्‍याएं उसने नहीं बल्कि उसके पिता ने की हैं, वह किसी तरह बच गया. जो अभी शक फरार है. उसने बताया उसके पिता खुदकुशी कर सकते हैं. फ़िलहाल उससे पूछताछ जारी है.

घटना को लेकर लखनऊ JCP(क्राइम) बबलू कुमार ने बताया "आज सुबह सूचना मिली कि इस होटल के एक कमरे में 5 शव मिले हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट को बुलाया गया है. अभी सभी से प्राथमिक पूछताछ की जा रही है. 5 लोगों के शव हैं, जिनमें 4 बच्चियां और उनकी मां शामिल हैं. वे 30 तारीख को यहां आए थे. उनके भाई और पिता भी उनके साथ थे. पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जाएगी. "

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story