Begin typing your search above and press return to search.

IAS महिला अधिकारी को पति की होटल कारोबारी से दोस्ती पड़ी महँगी... IAS ने कराया एफआईआर दर्ज, जाने क्या है मामला

UP News: IAS महिला अधिकारी चैत्रा के पति हरीश के साथ होटल कारोबारी नरेन राज के व्यवसायिक संबंध थे. बिजनेस में घाटा होने के चलते नरेन राज ने चैत्रा पर बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने का दबाव बनाया.

IAS महिला अधिकारी को पति की होटल कारोबारी से दोस्ती पड़ी महँगी... IAS ने कराया एफआईआर दर्ज, जाने क्या है मामला
X
By Meenu Tiwari

UP News Hindi : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला IAS अधिकारी ने होटल कारोबारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार होटल कारोबारी महिला अधिकारी पर बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने का दबाव बना रहा था. अधिकारी ने थाने पहुंचकर होटल कारोबारी के खिलाफ गंभीर शिकायत की है. आईएएस अधिकारी चैत्रा वी ने नरेन राज नाम के होटल कारोबारी के खिलाफ आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की है. आईएएस चैत्रा वी युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की डायरेक्टर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैत्रा के पति हरीश के साथ होटल कारोबारी नरेन राज के व्यवसायिक संबंध थे. बिजनेस में घाटा होने के चलते नरेन राज ने चैत्रा पर बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने का दबाव बनाया. वहीं जब IAS चैत्रा ने मना कर दिया तो राज नरेन मानसिक तौर पर उन्हें परेशान करने लगा. इसके बाद महिला अधिकारी ने आलमबाग थाने पहुंचकर राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी. नरेन राज के खिलाफ अपमानित करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोपी राज नरेन गैर जरूरी काम करने का दबाव डालकर परेशान करता था. एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी थाना आलमबाग पुलिस. इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने कहा कि मामले की तफ्तीश चल रही है.


तत्काल कार्रवाई की मांग


इससे महिला आईएस से कार्यों के साथ ही उनके निजी जीवन पर भी नकारात्मक असर पड़ा है. महिला अधिकारी का कहना है कि कारोबारी नरेन राज का उनके प्रति व्यवहार उनके मानसिक संतुलन और काम को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए. आलमबाग के थाना प्रभारी सुभाष सरोज ने भी इस मामले की पुष्टि की है.

पुलिस सबूत एकत्र कर रही


पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले के सभी पहलू देखे जा रहे हैं. पुलिस सबूत एकत्र कर रही है. गवाहों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. मामले की जब तफ्तीश पूरी हो जाएगी उसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.

Next Story