Lucknow Influencer Asfiya Khan Passes Away: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर असफिया खान की एक्सीडेंट में मौत
Lucknow Influencer Asfiya Khan Passes Away: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वाहन में उनके साथ सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। असफिया के सोशल मीडिया पर तकरीबन 2 लाख फॉलोवर्स हैं।

Lucknow Influencer Asfiya Khan Passes Away: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वाहन में उनके साथ सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। असफिया के सोशल मीडिया पर तकरीबन 2 लाख फॉलोवर्स हैं।
कैसे हुआ हादसा-
फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास यह भयानक हादसा हुआ है बताया जाता है कि असफिया हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसके बाद उन्हे पनवेल के ही एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया। इस हादसे में 4 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।
चकनाचुर हो गई कार-
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने मीडिया को बताया कि गाड़ी को ड्राइवर नूर आलम खान चला रहे थे और वे एक्सप्रेस वे पर लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी का बैलेंस खो गया और गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। पुलिस ने मीडिया को यह भी बताया कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि हादसे के वक्त सड़क पर गाड़ी ने 3 से 4 बार पलटी भी खाई फिर गाड़ी चकनाचुर हो गई।
कौन थी असफिया-
असफिया खान उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहती थी वो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें लोगों के साथ साझा करती थी। असफिया इंस्टाग्राम के ट्रेंड्स के अनुसार रील्स बनाती थी। वो अक्सर ब्रांड्स कोलैब भी करती थी और उससे कमाई करती थी। इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनके 2 लाख 33 हजार फॉलोवर्स हैं और असफिया ने अपने एकाउंट पर 1 हजार से ज्यादा पोस्ट भी शेयर किए हैं उनके निधन से उनके फैंस काफी दुखी है और सोशल मीडिया पर असफिया को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
