Lucknow Airport Saudi Flight News: हज यात्रियों से भरे एयरलाइंस विमान के पहिये से निकला चिंगारी और धुंआ , 250 यात्री थे सवार…
Lucknow Airport Saudi Flight News: सऊदी अरबिया एयरलाइंस((Saudi Arabia Airlines)) फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा. हालाँकि समय रहते इसपर काबू पा लिया गया.

Lucknow Airport Saudi Flight News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते होते टल गया. सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा से आई सऊदी अरबिया एयरलाइंस((Saudi Arabia Airlines)) फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा. हालाँकि समय रहते इसपर काबू पा लिया गया.
विमान के पहिए से निकली चिंगारी
जानकारी के मुताबिक़, घटना करीब सुबह 6:30 बजे की है. सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान एसवी 3112 शनिवार रात करीब 11:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से निकली थी. इस फ्लाइट में 242 हज यात्री सवार थे. रविवार की सुबह 6:30 बजे विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंची और एयरपोर्ट पर विमान जैसे ही रनवे पर उतरा लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी निकलने लगी.
हालाँकि चिंगारी का पता चलते ही पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी. जिसके बाद फायर टीम ने मौके पर पहुंची और तत्काल फोम और पानी डालकर स्थिति पर काबू पा लिया. 20 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया. वहीँ, यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया.
यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद इंजीनियरों की टीम विमान में आई खराबी को दूर करने में जुट गई, लेकिन देर शाम तक खराबी दूर नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है हाइड्रॉलिक सिस्टम में लीकेज के कारण यह घटना हुई. इसे इंजीनियरों की टीम ठीक कर रही है. बता दें, सऊदी अरबिया एयरलाइंस का यह विमान जेद्दा से हज यात्रियों की वापसी के दौरान यात्रियों को लखनऊ लेकर आता है. यहां से विमान खाली जाता है.
गुरूवार को हुआ था हादसा
बता दें, गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था. जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई. विमान रुपाणी लंदन जा रहा था. विमान अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश होकर नीचे गिर गया. एक बजकर 38 मिनट में यह विमान लंदन के लिए टेकऑफ हुआ था और दो मिनट बाद एक बजकर 40 मिनट पर दुर्घटना का शिकार हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. विमान गिरने से वहां मौजूद कई और लोग भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 270 से अधिक हो गई है.
