Begin typing your search above and press return to search.

Love Jihad News: BJP नेता पर लव जिहाद का आरोप, ताबिश से विशाल बनकर हिंदू लड़की से की शादी, इस्लाम न कबूलने पर जान से मारने की कोशिश

Love Jihad News: उतर प्रदेश के अमरोहा नोएडा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहाँ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य ताबिश असगर ने खुद को हिन्दू बता कर एक हिन्दू युवती से शादी कर ली.

Love Jihad News: BJP नेता पर लव जिहाद का आरोप, ताबिश से विशाल बनकर हिंदू लड़की से की शादी, इस्लाम न कबूलने पर जान से मारने की कोशिश
X
By Neha Yadav

Love Jihad News: उतर प्रदेश के अमरोहा नोएडा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहाँ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य ताबिश असगर ने खुद को हिन्दू बता कर एक हिन्दू युवती से शादी कर ली. इतना ही नहीं हिन्दू युवती का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बनाने की कोशिश की. मामले में भाजपा नेता ताबिश असगर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है मामला

यह पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 का है. 3 दिसंबर 2024 को एक पीड़िता हिन्दू युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है. हिन्दू युवती ने आरोप लगाया है कि अमरोहा के नौगांव सादात निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य ताबिश असगर खुद की हिन्दू पहचान बता कर उससे शादी की है. पीड़िता ने बताया कि 4 साल पहले फेसबुक से उसकी मुलाक़ात हुई थी. फेसबुक प्रोफ़ाइल पर उसका नाम विशाल राणा था. उनके बीच दोस्ती हुई.

भाजपा नेता में हिन्दू बनकर की शादी

इसके बाद दोस्ती प्यार मे बदल गयी. विशाल ने खुद को अमरोहा जिला निवासी राजपूत जाति का बताया था. 20 दिसंबर 2021 को दोनों ने सगाई की थी. फरवरी 2023 को गाजियाबाद के एक मैरिज लॉन में हिन्दू युवती और विशाल राणा की शादी हिन्दू विधि-विधान से शादी भी हुई. इस शादी में ताबिश असगर(विशाल) का भाई वसीम अख्तर भी शामिल हुआ था, जिसने युवती के परिजनों को अपना नाम वासु राणा बताया था. शादी के बाद विशाल और हिन्दू युवती एकसाथ रहने लगे.

ऐसे हुआ खुलासा

शादी के 3 महीने बाद ताबिश असगर(विशाल) ने युवती से कोर्ट मैरिज करने की बात कही. इसके लिए वह उसे इलाहबाद हाईकोर्ट ले गया. वहां डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने के दौरान पीड़िता को पता चला कि विशाल का असली नाम ताबिश असरार है. केवल इतना ही नहीं उसके भाई का वासू राणा का असली नाम वसीम है. जब युवती ने इस बारे में पूछा तो उसे डरा धमका कर चुप करवा दिया. इसके बाद ताबिश असगर पीड़िता पर लगातार इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर जान से मारने देता था.

जान से मारने की कोशिश की

फरवरी 2024 में पीड़िता गर्भवती हुई तो ताबिश ने उसका जबरदस्ती गर्भपात भी करवा दिया. इससे परेशान होकर युवती मायके में रहने लगी. कुछ दिन बाद ताबिश असगर ने युवती ने उससे माफ़ी मांगी और मायके से वापस नॉएडा ले गया. पहले तो ताबिश असगर अच्छे से रहा फिर वापस उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. पीड़िता का आरोप है ताबिश ने लव मैरिज के नाम लिव-इन-रिलेशनशिप के कागजात बनवाये. वहीँ 18 नवंबर 2024 को उत्तराखंड के रामनगर घुमाने ले गया और वहां पहाड़ों से धक्का मारने की कोशिश की. इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई.

आरोपी ताबिश असगर गिरफ्तार

इनसब से परेशान होकर पीड़िता ने 3 दिसंबर 2024 को थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी. जिसके बारे में पता चलते ही आरोपी फरार हो गया. हालंकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ताबिश के खिलाफ धारा 323, 313, 506 और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story