Begin typing your search above and press return to search.

Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा, कांग्रेस और बसपा के कई बड़े नेता भाजपा में हुए शामिल, पार्टियों को लगा झटका

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections) के बीच उत्तप्रदेश(Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बसपा को बड़ा झटका लगा है. आज शनिवार को कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं.

Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा, कांग्रेस और बसपा के कई बड़े नेता भाजपा में हुए शामिल,
X

Lok Sabha Election 2024

By Neha Yadav

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections) के बीच उत्तप्रदेश(Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बसपा को बड़ा झटका लगा है. आज शनिवार को कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बीजेपी प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के नामांकन में शामिल होने आए थे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मौजूदगी में कई बड़े नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है. साथ ही इस अवसर पर मा०परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार श्री दयाशंकर सिंह जी, मा० प्रदेश महामंत्री, भाजपा श्री संजय राय जी एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे.

सपा के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू, यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर, शाहजहांपुर से प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक वित्त विहीन विद्यालय की रेनू मिश्रा, अंजनी उपाध्याय, बांदा से बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल निषाद, अशोकानंद गिरि महाराज , कौशांबी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रावली पटेल और लंबुआ से चुनाव लड़ चुके अवनीश कुमार समेत कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए हैं.

बताया जा रहा है कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर का न्योता ठुकराने के कारण कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. वहीँ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा और कांग्रेस के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद जनसभा को सम्बोधित किया. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा "भाजपा में सदस्यता लेने वाले सभी सदस्यों का अभिनंदन स्वागत करता हूं. पूरे देश में मोदी जी की लहर चल रही है . मोदी जी ने भारत देश को विकसित करने का संकल्प लिया है. समाजवादी पार्टी बीएसपी और कांग्रेस से तमाम साथी आज भाजपा में शामिल हुए. पहले और दूसरे तीसरे चरण का चुनाव हो चुका है. यह महसूस हो जाए कि आपके आने से पार्टी में ताकत बढ़ी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story