Lok Sabha Chunav 2024: चर्चा में आए सपा प्रत्याशी भीम निषाद, खुलेआम विधायक को थमाई नोटों की गड्डियां, Video वायरल
Lok Sabha Chunav 2024:
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर सभी पार्टी के प्रयाशी प्रचार कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी भीम निषाद (Bhim Nishad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे भीम निषाद नोटों की गड्डियां बांटते नजर आ रहे हैं. बता दें भीम निषाद सुल्तानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं.
वायरल वीडियो में प्रत्याशी भीम निषाद चुनाव प्रचार के दौरान इसौली के सपा विधायक मो. ताहिर खान (MLA Mohd. tahir khan) को 500 रुपये keनोटों की गड्डियां थमा रहे हैं. उधर ताहिर खान नोटों की गड्डी को लेने से मना कर रहे हैं. बताया जा रहा यह वीडियो पार्टी कार्यालय के उद्घाटन का हैं. बता दें आदर्श आचार संहिता लागु है. ऐसे में उनका यह वीडियो सामने आने से सियासी खलबली मच गई है.
वहीं वीडियो पर भीम निषाद ने अपना पल्ला झाड़ा है. उन्होंने कहा " हम नहीं जनता पैसा दे रही थी, हम लोगों ने पैसा देने के लिए मना किया".. इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.