Kaushambi News: DSP ने कौशांबी निर्दलीय प्रत्याशी को धक्का देकर निकाला बाहर, बोले "चल निकल यहां से, तुम्हारी औकात कैसे हुई.." Video वायरल
Kaushambi News: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के कौशांबी लोकसभा सीट(Kaushambi Lok Sabha Seat) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी को सीओ संत्येंद्र तिवारी ने धक्का मारकर कलेक्ट्रट परिसर से बाहर निकाल देते हैं.
Kaushambi News: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के कौशांबी लोकसभा सीट(Kaushambi Lok Sabha Seat) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी को सीओ ने धक्का मारकर कलेक्ट्रट परिसर से बाहर निकाल देते हैं.
नामांकन के बाद प्रत्याशी ने बजाया ढपली
जानकारी के मुताबिक़, सिराथू तहसील के तैबापुर शमशाबाद गांव निवासी छेद्दू कौशांबी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. छेद्दू दलित परिवार से है जो घर - घर बर्तन बेच का गुजारा करता है. पिछले 24 सालों से वो लगातार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन उन्हें हार मिल रही है. इसके बावजूद गुरुवार को छेद्दू मां धनपतिया देवी(95 वर्ष) पत्नी उर्मिला एवं भाई व उनकी पत्नी को अपना प्रस्तावक बनाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा था. छेद्दू गले में अपने नेम प्लेट की पीली बोर्ड लटकाया हुआ था साथ ही एक ढपली रखी हुई थी. नामांकन दाखिल करने के बाद छेद्दू कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकले और कलेक्ट्रेट परिसर से 100 मीटर के अंदर ढपली बजाने लगे. ताकि रास्ते में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सके.
सीओ संत्येंद्र ने प्रत्याशी को दिया धक्का
छेद्दू को ढपली बजाता देख सीओ संत्येंद्र तिवारी को गुस्सा आ गया. उन्होंने छेददू को धक्का दे दिया. सीओ संत्येंद्र तिवारी उसके साथ बदसलूकी करने लगे. कलेक्ट्रेट परिसर से छेद्दू को बाहर निकालते हुए सीओ संत्येंद्र तिवारी ने कहा कि "तेरी औकात कैसे हुई यहां बाजा बजाने की, तुझे एक मिनट में ठीक कर दूंगा" . किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
मामले में संत शिरोमणि रविदास ट्रस्ट पीठ के महामंत्री सतीश गोयल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. साथ ही सीओ संत्येंद्र तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार को की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. वही सीओ ने सफाई देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू है, नामांकन परिसर के 100 मीटर के अंदर भीड़ इकठ्ठा करना, नारेबाजी करना, ढोल इत्यादि वर्जित है. लेकिन ये छेद्दू परिषर के 100 मीटर के अंदर ही डुगडूगी बजा रहा था, उसे मना भी किया गया लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा उन्हे परिसर से बाहर निकाल दिया गया.