Begin typing your search above and press return to search.

Kaushambi Firecracker Factory Explosion: कौशांबी के फटाका फैक्ट्री में विस्फोट, सात की मौत, सात गंभीर

Kaushambi Firecracker Factory Explosion:भरवारी कस्बे के कोखराज थाना क्षेत्र में लायसेंसी फटाका फेक्ट्री है। यह फैक्ट्री रिहायशी बस्ती से बाहर खल्लाबाद मोहल्ले में है। आज रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से फटाका फेक्ट्री में आग लग गई। आग बारूद के ढेर तक भी पहुंची और जोर का धमाका हुआ।

Kaushambi Firecracker Factory Explosion: कौशांबी के फटाका फैक्ट्री में विस्फोट, सात की मौत, सात गंभीर
X
By Sandeep Kumar

Kaushambi Firecracker Factory Explosion कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में फटाका फैक्ट्री में आज रविवार को धमाका हो गया। धमाके में सात लोगों की जलकर मौत हो गई वही सात घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घायल लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मंझनपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी की है।

मिली जानकारी में अनुसार जिले के भरवारी कस्बे के कोखराज थाना क्षेत्र में लायसेंसी फटाका फेक्ट्री है। यह फैक्ट्री रिहायशी बस्ती से बाहर खल्लाबाद मोहल्ले में है। आज रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से फटाका फेक्ट्री में आग लग गई। आग बारूद के ढेर तक भी पहुंची और जोर का धमाका हुआ। जिस वक्त यह घटना हुई तब फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे। आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस टीम दमकल लेकर मौके पर पहुंची। हादसा इतना भयावाह था कि मजदूरों के शव के छत विक्षत होकर दूर तक छिटक गए। आग इतनी भयानक थी कि अग्निशमन विभाग की पांच टीमें लगाई गई थी। रसायनों के माध्यम से व केमिकल के माध्यम से आग बुझाया गया।

घटना स्थल पर एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम, कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू में स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन का सहयोग किया। 7 गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। फेक्ट्री मालिक का नाम शराफत अली बताया जा रहा है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान शिवनारायण, कौसर अली, शाहिद अली रामभवन व अन्य है। एसपी बृजेश कुमार के मुताबिक रिहायशी बस्ती से दूर होने के चलते कम नुकसान हुआ अन्यथा और भी भयावह घटना हो सकती थी। दोपहर हुई इस घटना में अब भी राहत कार्य जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story