Begin typing your search above and press return to search.

UP News: हैवानियत की हदें पार, युवक ने भैस के बच्चे से किया दुष्कर्म

हैवान ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए भैस के बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ

हैवानियत की हदें पार, युवक ने भैस के बच्चे से किया दुष्कर्म
X
By Chitrsen Sahu

UP News: उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक हैवान ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए भैस के बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दुष्कर्म के बाद पीटा

यह पूरा मामला सैनी थाना क्षेत्र के केसरिया गांव की है। पीड़ित मवेशी की मालकिन ने सैनी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को गांव का ही युवक उनके पशुबाड़े में घुस आया और छह महीने की पड़िया यानी भैस के बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब आरोपी ने उसे पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया।

ऐसे हुआ खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ जब अगली सुबह मवेशी की मालकिन को मवेशी के पास एक पर्स पड़ा मिला। पर्स में आरोपी के पहचान से जुड़े दस्तावेज थे। शक के आधार पर जब पड़िया की हालत देखी गई तो उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। इसके बाद महिला ने तत्काल सैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पशु चिकित्सक से मवेशी का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

CO सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Next Story