Begin typing your search above and press return to search.

Karan Bhusan Singh Gonda Accident: कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में बड़ा हादसा, दो की दर्दनाक मौत, 1 महिला गंभीर

Karan Bhusan Singh Gonda Accident:उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के काफिले में शामिल कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

Karan Bhusan Singh Gonda Accident: कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में बड़ा हादसा, दो की दर्दनाक मौत, 1 महिला गंभीर
X
By Neha Yadav

BJP Candidate Karan Bhusan Singh Gonda Accident: गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के काफिले में शामिल कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई हैं. जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

प्रत्याशी के काफिले में हादसा

जानकारी के मुताबिक़, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ है. बुधवार सुबह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का करीब काफिला बहराइच की तरफ जा रहा था. काफिले में करीब 12 गाड़ियां थी. जिसमे पुलिस स्कॉर्ट लिखी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी शामिल थी.

फॉर्च्यूनर ने बाइक को मारी टक्कर

फॉर्च्यूनर गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर दो बच्चे सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई मीटर दूर जा गिरी. साथ ही आपपास के दो राहगीर भी चपेट में आ गए. हादसे में फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. गाड़ी के एयरबैग खुल गए.

हादसे में दो की मौत

हादसे के बाद गाड़ी में सवार सभी लोग भाग गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहाँ डॉक्टर ने बाइक सवार रेहान खान और शहजाद खान को मृत घोषित कर दिया. वहीँ गंभीर रूप से घायल सीता देवी का इलाज जारी है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बच्चों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अस्पताल के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए खूब हंगामा किया. जिसके बाद एसडीएम भारत भार्गव, सीओ सदर विनय सिंह, सीओ कर्नलगंज चंद्रपाल शर्मा, कोतवाल निर्भय नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किये गए हैं. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story