Begin typing your search above and press return to search.

Kanpur Police Raid : पुलिस की रेड : घर में मिला नोटों का अंबार और 61 किलो चांदी, हवाला नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय तार देख उड़े अफसरों के होश, पढ़े पूरी खबर

Kanpur Police Raid : उत्तर प्रदेश के कानपुर मे अपराध और अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, शहर के घनी आबादी वाले धनकुट्टी इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश किया है

Kanpur Police Raid : पुलिस की रेड : घर में मिला नोटों का अंबार और 61 किलो चांदी, हवाला नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय तार देख उड़े अफसरों के होश, पढ़े पूरी खबर
X

 Kanpur Police Raid : पुलिस की रेड : घर में मिला नोटों का अंबार और 61 किलो चांदी, हवाला नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय तार देख उड़े अफसरों के होश, पढ़े पूरी खबर

By UMA

Kanpur Police Raid : कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर मे अपराध और अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, शहर के घनी आबादी वाले धनकुट्टी इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश किया है, इस रेड के दौरान पुलिस को एक घर के भीतर नोटो का पहाड़ और भारी मात्रा में चांदी और विदेशी मुद्रा मिले है, जिसने पुलिस प्रशासन को चौंका दिया है

छापेमारी में कुबेर का खजाना

पुलिस की इस कार्रवाई में लगभग 2 करोड़ रुपये नगद मिले है हैरान करने वाली बात ये है की नोटो के साथ मौके से 61 किलो चांदी भी जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, इतना ही नहीं, पुलिस को वहा से नेपाली करेंसी भी मिले है इसकी गिनती और सुरक्षा के लिए खुद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और ज्वाइंट कमिश्नर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे

मकान में चल रहा था काला धंधा

शुरुआती जांच और स्थानीय सूत्रो के मुताबिक, जिस मकान में छापेमारी हुई है वह गुप्ता नाम के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है, इसी ठिकाने से हवाला और अवैध मुद्रा के लेन देन का बड़ा काला कारोबार चलाया जा रहा था, पुलिस ने मौके से चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह के मुख्य मोहरे बताए जा रहे है पुलिस अधिकारियो का मानना है की यह गिरोह लंबे समय से शहर की नाक के नीचे करोड़ो का हेरफेर कर रहा था

नेपाल तक जुड़े है तस्करी के तार

एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया की बरामद नेपाली मुद्रा इस बात का पुख्ता सबूत है की इस गिरोह के तार केवल कानपुर या प्रदेश तक सीमित नही है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट हो सकता है, पुलिस इस बात की जाँच कर रही है की क्या इस धन का इस्तेमाल तस्करी, आतंकियो की मदद या किसी अन्य देशविरोधी गतिविधि में तो नहीं किया जा रहा था, गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के लिए आरोपियो के मोबाइल डेटा और संपत्तियों की जांच की जा रही है

पुलिस की बड़ी सफलता

कानपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियो में हड़कंप मच गया है, पुलिस का कहना है की यह तो सिर्फ शुरुआत है आने वाले दिनों में कुछ और बड़े ठिकानो पर छापेमारी की जा सकती है गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ मे कई सफेदपोश नामो के खुलासे होने की उम्मीद है, फिलहाल, पुलिस की टीम आरोपियो के बैंक खातो और उनके पुराने रिकॉर्ड को खंगालने मे जुटी है ताकि इस पूरे रैकेट को जड़ से खत्म किया जा सके

Next Story