Kanpur Murder Case: 'दृश्यम' फिल्म जैसा कांड! जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी का किया मर्डर, फिर DM आवास के कंपाउंड में गाड़ दी लाश
Kanpur Murder Case: कानपुर में हुए हत्याकांड ने सबको हिलाकर रख दिया है. एक जिम ट्रेनर ने कारोबारी के पत्नी की हत्या कर. इतना ही नहीं उसके शव को DM बंगले के कंपाउंड में दफना दिया गया.
Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए हत्याकांड ने सबको हिलाकर रख दिया है. एक जिम ट्रेनर ने कारोबारी के पत्नी की हत्या कर. इतना ही नहीं उसके शव को DM बंगले के कंपाउंड में दफना दिया गया. हैरान करने वाली बात है इस हत्याकांड का खुलासा चार महीने बाद हुआ है.
चार माह पहले हुई थी लापता
जानकारी के मुताबिक़, मामला कानपुर का है. यहां सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजाना सुबह जिम करने के लिए ग्रीन पार्क इलाके में जाती थीं. हमेशा की तरह एकता गुप्ता 24 जून को भी सुबह साढ़े पांच बजे वो जिम के लिए निकलीं. लेकिन देर शाम तक एकता घर वापस नहीं लौटी. जब एकता घर नहीं आयी तो परिजन जिम पहुंचे तो वहां जिम में जिम के ट्रेनर विमल सोनी भी गायब थे.
परिजनों को चिंता हुई और इसकी शिकायत से पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद पति राहुल गुप्ता ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ. राहुल गुप्ता ने जिम ट्रेनर पर एकता के अपहरण और अनहोने की आशंका जताई. पुलिस ने आश्वासन दिया और मामले की जांच में जुट गयी. आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए. सीसीटीवी फुटेज में एकता जिम के बाहर पार्किंग में विमल की कार में बैठती दिखाई दी.
जिम ट्रेनर ने की थी ह्त्या
पुलिस आरोपी के तलाशी में जुट गयी. वहीँ, चार महीने बाद पुलिस ने शनिवार की रात रायपुरवा थाना क्षेत्र से जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया. जिम ट्रेनर विमल सोनी से पूछताछ की गयी तो पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबुल किया. विमल सोनी से पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. जिसे सून पुलिस और अधिकारी भी हैरान रह गए. विमल सोनी ने हत्या कर शव को डीएम आवास परिसर में गाड़ दिया.
DM कंपाउंड में गाड़ा शव
आरोपी विमल सोनी ने बताया कि एकता और उसका करीब एक साल से अफेयर चल रहा था. लेकिन वह उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं थी. ना ही विमल सोनी की शादी कहीं होने दे रही थी. उसकी शादी तय हो गई थी जिसे रोका भी हो गया था. इसी बीच एकता को जब विमल सोनी की शादी किसी और लड़की से तय होने की खबर मिली तो उससे गुस्सा आ गया. एकता उससे झगड़ा करने लगी. बात बढ़ने लगी तो विमल को गुस्सा आ गया और उसने एकता की नाक पर जोरदार पंच मारा. जिससे वो बेहोश हो गई इसके बाद उसने रस्सी और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसने शव को डीएम आवास परिसर में गाड़ दिया. रविवार को पुलिस ने डीएम आवास के कैमपस से एकता का कंकाल बरामद किया. उसके गले में रस्सी और दुपट्टा कसा हुआ था.
दृश्यम फिल्म से मिला था आईडिया
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए दृश्यम फिल्म देखी थी. फिल्म से उसने शव को ठिकाने लगाने का आईडिया मिला. उसने किसी को शक न हो इसलिए डीएम आवास को चुना. सुबह तक उसने लाश छुपा कर रखी. फिर देर रात देर शव को लेकर डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब पहुंचा. ऑफिसर्स क्लब में उसने 8 - 10फीट गहरा गड्ढा खोदा और शव को वहीं दफना दिया.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
बताया जा रहा है आरोपी विमल ऑफिसर्स क्लब में बने जिम में अधिकारियों को ट्रेनिंग देता था. विमल को संविदा पर ग्रीन पार्क में 15 हजार रुपये महीने में नौकरी दी गयी थी. वहां रोजाना 8-10 घंटे रहता था. अब सवाल यह उठता है कि आरोपी विमल ने डीएम आवास के कंपाउंड शव कैसे गाड़ दिया वहां के गाड को कैसे नहीं हुई. इतना ही नहीं वहां आरोपी ने 45 मिनट में ही 10 फीट गहरा गड्ढा खोद डाला. इस बीच क्या कोई वहां से नही गुजरा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीँ आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.