Begin typing your search above and press return to search.

Kanpur Madarsa News: 3 साल से बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल, बोर्ड पर लिखा था ABCD और 2023 की डेट, पुलिस के भी उड़े होश

Kanpur Madarsa News: कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके में बंद मदरसे में मानव कंकाल के मिलने से हड़कंप मच गया है.

Kanpur Madarsa News: 3 साल से बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल, बोर्ड पर लिखा था ABCD और 2023 की डेट, पुलिस के भी उड़े होश
X
By SANTOSH

kanpur Madarsa News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक मदरसे से मानव कंकाल पाया गया है. चौकाने वाली बात तो यह है कि मदरसा डेढ़ से दो साल पहले बंद हो चुका है फिर यह कंकाल कहा से आया? मामले की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया है.

मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इलाके के एक बंद मदरसे में मानव कंकाल के मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल कंकाल महिला का है या पुरूष का ये कहना थोड़ा मुश्किल हैं. कंकाल को देखकर लग रहे है कि कंकाल काफी पुराना है. पोस्ट मार्टम के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन है.


कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बंद पड़े मदरसे में मिले कंकाल पर कानपुर के ADCP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "...यह मदरसा लगभग 2 साल पहले बंद हो गया था। हमें इसमें कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। DNA सुरक्षित रखा जाएगा... पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी..." साथ उनका कहना है कि यहां किसी मदरसा होने कि जानकारी उन्हे थी ही नही और ना ही कोई रजिस्टर्ड मदरसा था. और अगर ये पूर्व में संचालित था तो कब ये बंद हुआ और इसमें ये कंकाल कैसे आया, इसकी जांच भी की जाएगी.

मदरसे के मालिक हमजा ने दी जानकारी

मामले कि जानकारी मदरसे के मालिक हमजा ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मदरसे के ताले को तोड़कर जांच शुरु की और पुलिस को मदरसे में कंकाल पड़ा मिला.

महिला ने लापता बेटे का बताया कंकाल

वही इस मामले में एक और सिलसिला जुड़ा हुआ है. मदरसे में कंकाल मिलने के बाद इसे एक महिला ने अपने लापता बेटे का कंकाल बताया है. महिला का कहना है कि बेटा जिस तारीख को लापता हुआ, उससे पहले की तारीख ब्लैक बोर्ड पर लिखी गई है. यह कातिल ने जान बूझ कर पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा किया है. अब पुलिस के जांच के बाद ही मामले का घुलासा होगा.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story