Begin typing your search above and press return to search.

Kanpur Crime News: खेत में मिले जीजा-साली के सड़ा हुआ शव, पास से मिली ज़हर की पुड़िया, पुलिस ने कहा आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Kanpur Dehat Murder Mystery: कानपुर देहात के मूसानगर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जंगल के खेत में युवक और किशोरी के सड़े शव बरामद हुए हैं। दोनों रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे हैं।

Kanpur Crime News: खेत में मिले जीजा-साली के सड़ा हुआ शव, पास से मिली ज़हर की पुड़िया, पुलिस ने कहा आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
X
By Ragib Asim

Kanpur Dehat Murder Mystery: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के पास जंगलों में सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्रामीण जब मवेशी चराने जंगल पहुंचे तो पानी भरे खेत में एक लड़का और एक लड़की के सड़े-गले शव पड़े मिले।

दोनों की लाश बुरी तरह क्षतविक्षत थी। किशोरी का शव लगभग कंकाल बन चुका था, जबकि युवक का शव भी बुरी तरह सड़ चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भोगनीपुर संजय सिंह और थानाध्यक्ष मूसानगर कालीचरन मौके पर पहुंचे।
जीजा-साली निकले दोनों मृतक
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मौके से सुबूत जुटाए। युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान उमाकांत (22) निवासी खरतला, थाना राजपुर के रूप में हुई। पास में मिला शव उसकी 16 वर्षीय साली का था। परिजनों को बुलाया गया, जहां उमाकांत की पत्नी और ससुर ने कपड़ों और हुलिए से पहचान की। परिवार के अनुसार किशोरी 25 सितंबर से लापता थी, जबकि उमाकांत रविवार से घर नहीं लौटा था।
उमाकांत के पिता महावीर ने बताया कि उनके बेटे और किशोरी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिससे परिवार में विवाद था। उन्होंने शक जताया कि दोनों की हत्या की गई है।
हालांकि पुलिस का दावा है कि मौके से ज़हर की पुड़िया और गिलास मिलने से यह जहर खाकर आत्महत्या का मामला लगता है। थानाध्यक्ष कालीचरन के अनुसार, दोनों के शव चार-पांच दिन पुराने हैं। देखने से
लगता
है कि उन्होंने जहर खाया और पास में ही गिरकर मर गए।
पति बहन को साथ रखने का डालते थे दबाव
उमाकांत की पत्नी ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका 2 साल का बेटा और चार महीने की बेटी है। उसने कहा, मेरे पति का मेरी छोटी बहन से संबंध था। वह बार-बार उसे हमारे साथ रखने की बात करते थे। कई बार उन्होंने घर छोड़कर भाग जाने की धमकी भी दी थी। रविवार दोपहर वे किसी काम से निकले और फिर नहीं लौटे। गुरुवार को पति और बहन के शव मिलने की खबर आई।
लापरवाही पर थाना प्रभारी सस्पेंड
लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवराहट थाना में पहले से दर्ज थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए थानाध्यक्ष देवराहट को निलंबित कर दिया है। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कहा, मामले की जांच कई बिंदुओं पर जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मौके से ज़हर की पुड़िया, गिलास, और कपड़ों के नमूने इकट्ठे किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने सबूतों को सुरक्षित किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी के बाद किशवा दुरौली गांव में मातम पसर गया है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story