Begin typing your search above and press return to search.

कानपुर ब्लास्ट: मस्जिद के पास दो स्कूटियों में जोरदार धमाका, 8 लोग घायल! पुलिस ने शुरू की जांच

Kanpur Blast News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर (Kanpur City) में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ जब मिश्री बाजार (Mishri Bazaar) इलाके में मरकज मस्जिद ....

Kanpur Blast: Two Scooters Explode Near Mosque, 8 Injured | Police Investigation On
X
By Ragib Asim

Kanpur Blast News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर (Kanpur City) में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ जब मिश्री बाजार (Mishri Bazaar) इलाके में मरकज मस्जिद (Markaz Masjid) के पास खड़ी दो स्कूटियों में अचानक तेज धमाका हो गया। इस धमाके में करीब 8 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के मकानों की दीवारें तक चटक गईं और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

धमाका कैसे हुआ?

पुलिस के अनुसार यह ब्लास्ट बुधवार रात करीब 7:15 बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक दोनों स्कूटियों में से एक से धुआं निकला और फिर जोरदार विस्फोट हुआ। थाना मूलगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने स्कूटियों के जले हुए हिस्सों के सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका बैटरी ब्लास्ट से हुआ या इसके पीछे कोई साजिश है।

हर ऐंगल्स से जांच कर रही है पुलिस

कानपुर के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (Joint CP) ने बताया ब्लास्ट में 8 लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत स्थिर है। स्कूटियों के नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं और मालिकों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं यह हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस ने कहा कि धमाके की वजह से पास की दुकान की फॉल्स सीलिंग गिर गई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

घायलों का इलाज जारी

सभी घायलों को कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों के शरीर पर जलने और छिलने के निशान हैं, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है। कानपुर पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि किसी भी अफवाह से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

धमाके के बाद मरकस मस्जिद क्षेत्र में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने स्कूटियों की बैटरी, ईंधन टैंक और आसपास पड़े मलबे के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।

क्या यह बैटरी ब्लास्ट था या कुछ और?

पुलिस का मानना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसमें कोई विस्फोटक पदार्थ (Explosive Material) तो नहीं रखा गया था। जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि स्कूटी कितने समय से खड़ी थी और उसका मालिक कौन है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story