Begin typing your search above and press return to search.

Kanpur Accident News: 3 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल: डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, शीशे तोड़कर निकाले गए यात्री

Yatriyo Se Bhari Bus Palti: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रीत होकर पलट (Yatriyo Se Bhari Bus Palti) गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 घायल है, जिनमें से 10 की हालत गंंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस जांच में जुट गई है।

Kanpur Accident News: 3 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल: डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, शीशे तोड़कर निकाले गए यात्री
X

Kanpur Accident News

By Chitrsen Sahu

Yatriyo Se Bhari Bus Palti: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रीत होकर पलट (Yatriyo Se Bhari Bus Palti) गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 घायल है, जिनमें से 10 की हालत गंंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस जांच में जुट गई है।

3 की मौत, 25 लोग घायल

यह हादसा अरौल थाना क्षेत्र में हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस अनियंत्रीत होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पांच साल के बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 लोग घायल हो गए है, जिनमें से 10 की हालत गंंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से चालक और क्लीनर फरार हो गए है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

डिवाइडर पर चढ़कर पलटी बस

बताया जा रहा है कि बस सोमवार शाम को 45 सवारियों को लेकर दिल्ली से बिहार के सिवान के लिए निकली थी। मंगलवार सुबह 3 बजे के आसपास बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद बस 50 फीट तक घसीटते हुए चली गई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस कितनी रफ्तार में रही होगी। राहगिरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांच की खिड़की तोड़कर सभी को बाहर निकाला।

बस चालक और क्लीनर फरार

बताया जा रहा है कि इस हादसे में मौके पर ही 5 साल के मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 बच्चों सहित 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद बस चालक और क्लीनर फरार हो गए है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Next Story