Begin typing your search above and press return to search.

Kaante Wale Baba Viral Video: महाकुंभ के कांटे वाले बाबा का विडियो वायरल... युवती ने उड़ाया मजाक, विडियो देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Kaante Wale Baba Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ से कांटे वाले बाबा के साथ बदतमीजी करने वाली युवती का वीडियो सामने आया हैं. लोग इस विडियो को देख लड़की पर भड़के हुए हैं.

Kaante Wale Baba Viral Video: महाकुंभ के कांटे वाले बाबा का विडियो वायरल... युवती ने उड़ाया मजाक, विडियो देख आप भी हो जायेंगे हैरान
X
By SANTOSH

Kaante Wale Baba Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया हैं. जिसमे एक युवती महाकुंभ में आये कांटे वाले बाबा से बदतमीजी कर रही हैं. लोग इस विडियो को देख लड़की पर भड़के हुए हैं. और उनका गुस्सा अब सोशल मीडिया में सामने आ रही हैं.

वैसे तो महाकुंभ से कई वीडियो वायरल हो रही हैं. लेकिन ये वीडियो आपको कांटे वाले बाबा के लिए झिंझोर के रख देगा. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं कि कैसे एक युवती बाबा से बद्तमीजी कर रही हैं. युवती ज्यादा होशियार बनने के चक्कर में बाबा को जबरदस्ती परेशान करती हैं. और आस पास खड़े लोग भी उसे प्रोत्साहित करते वीडियो बना रहे हैं. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर रहा हैं. और युवती के इस शर्मनाक हरकत के लिए लोग युवती को ट्रोल कर रहे हैं.


दरअसल वीडियो में देखा जा रहा है कि कांटे वाले बाबा जो काँटों में बैठकर साधना करते हैं. वो वही करने के बाद आस पास के भीड़ से पैसे मांगते है. जो लोग अपनी श्रध्दा अनुसार देते हैं. अब इस बीच एक युवती अचानक अपने शब्दों से बाबा को जलील करना शुरू कर देती हैं. बाबा से कहती कि आप अपने सारे चिल्हर मुझे दो मैं आपको अभी तुरंत ही इनके नोट देती हूँ. लेकिन जिस तरह से युवती बाबा के साथ पेश आ रही हैं बहुत ही भयानक हैं. किसी की रोजी रोटी के जरिया का मजाक उड़ाना कैसे सही हो सकता हैं.

युवती ही नही आस पास खड़े लोग भी युवती को सपोर्ट करते हैं और उसके साथ मिलकर बाबा पर अपने शब्दों से अटैक करते हैं. इस बीच बाबा के चेहरे मायूसी छा जाती हैं. जो वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं. जिसके बाद बाबा अपने परिवार का भी ज़िक्र करते है और कहते है कि मेरा भी परिवार हैं. मुझे भी उनका पेट पलना हैं. इतने में युवती और उग्र हो जाती हैं. और बाबा से लगातर दुर्व्यवहार करती हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में पोस्ट किया गया हैं. जिसे काफी लोगों ने देखा है और शेयर भी किया हैं. युवती के इस बदतमीजी को काफी लोगों द्वारा ट्रोल भी किया जा रहा हैं. और वीडियो के जरिये इस व्यव्हार का बहिष्कार भी किया जा रहा हैं.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story