Jhansi Road Accident: झांसी में दर्दनाक हादसा: बारात लेकर जा रही कार को डीसीएम ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 4 की जलकर मौत
Jhansi Road Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया. दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. शुक्रवार देर रात झांसी कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम और कार की जोरदार टक्कर हो गयी
Jhansi Road Accident: झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया. दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. शुक्रवार देर रात झांसी कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम और कार की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे के कार में आग लग गई. जिससे चार लोगों की जान चली गयी.
बारात लेकर निकला था दूल्हा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा झांसी कानपुर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा ओवर ब्रिज पर हुआ है. एरच थाना के बिलाटी गांव निवासी आकाश (23वर्ष ) की शुक्रवार, 10 मई को शादी थी. शुक्रवार शाम को कार में बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था. कार में आकाश के साथ ड्राइवर समेत भाई आशीष, भतीजा ऐशू (7 साल) और दो रिश्तेदार बैठे थे. वहीँ दूसरी कार से अन्य परिजन आ रहे थे.
डीसीएम ने कार को मारी टक्कर
इसी बीच रात करीब 12 बजे पारीछा ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ़्तार डीसीएम ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार में आग लगी गयी. आग लगने से दूल्हे आकाश समेत सभी लोग कार में फंस गए. तभी परिजनों ने देखा कार में आग लग गयी गयी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाकर सभी को बाहर निकाला गया. लेकिन तब चार की मौत हो चुकी थी.
चार की मौत
हादसे में दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजे ऐशू और ड्राइवर भगत की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.