Jhansi News: पीरियड्स के कारण महिला नहीं रख पाई नवरात्री का व्रत, तो जहर खाकर दे दी जान, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से आत्महत्या का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला ने नवरात्री का व्रत नहीं रख पाने पर जहर खाकर अपनी जान दे दी.

Jhansi News: पारिवारिक कलह या आर्थिक तंगी के कारण लोग आत्महत्या कर लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी से आत्महत्या का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला ने नवरात्री का व्रत नहीं रख पाने पर जहर खाकर अपनी जान दे दी.
यह पूरा मामला झांसी जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले का है. मृतिका 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी. उसके दो बेटियां साढ़े तीन साल की जाह्नवी और ढाई साल की मानवी हैं. महिला पूजा-पाठ करने वाली थी. महिला नवरात्रि व्रत रखने को लेकर महीनो से तैयारी कर रही थी. वो नवरात्रि व्रत को लेकर काफी उत्साहित थी. नवरात्रि से पहले उसने मंदिर की सफाई की थी.
लेकिन जिस दिन नवरात्रि हुई उसी दिन महिला के पीरियड्स शुरू हो गए. पीरियड्स के चलते महिला नवरात्रि का व्रत नहीं रख पायी और न ही पूजा नहीं कर पाई. पूजा न कर पाने के कारण वो परेशान रहने लगी. परिजानो ने भी उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन वह उदास ही रहती थी. वो व्रत न रख पाने से इस कदर दुखी हुई कि उसने जहर खा लिया.
इसकी जानकारी लगते ही परिजनों ने तत्काल महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसकी तबियत में सुधार हुआ और उसे घर ले आया गया. लेकिन घर पहुंचते ही उसकी तबीयत फिरबिगड़ गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के पति और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हैं. इधर सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मॉर्चरी भेज दिया है. मामले की जाँच जारी है.