Begin typing your search above and press return to search.

Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल हटाए गए, 3 अधिकारी ससपेंड

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में हुए 10 बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया है. साथ ही 3 अधिकारी किए सस्पेंड किये गये हैं.

Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल हटाए गए, 3 अधिकारी ससपेंड
X
By Neha Yadav

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में हुए 10 बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना की जांच रिपोर्ट के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पटाहक ने एक्शन लेते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया है. साथ ही 3 अधिकारी किए सस्पेंड किये गये हैं.

दरअसल, झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में 15 नवम्बर को आग लग गयी थी. वार्ड में करीब 50 बच्चे भर्ती थे. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आज नहीं भयंकर रूप ले लिया और पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया. किसी तरह बच्चों को बाहर निकला गया लेकिन तब तक इस घटना में दस नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गयी थी. जबकि कई बच्चे घायल हो गए थे. हादसे के तुरंत बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे थे और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

इस घटना के संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यी जांच कमेटी का गठन गया था. घटना की जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसके बाद इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक्शन भी शुरू हो गया है. अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है. उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है.

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में हुए कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद घटना का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एक कमेटी गठित कर जाँच करायी गयी. जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मेरे द्वारा गहन समीक्षा कर घटना में दोषी कतिपय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है. जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है."

इन पर हुई कार्रवाई

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के प्रधानाचार्य को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है.

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के सह-आचार्य रेडियो थेरेपी विभाग व मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को आरोप पत्र दिया गया है.

एन०आई०सी०यू० वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज को निलंबित कर आरोप पत्र दिया गया है। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग तथा सह - आचार्य सर्जरी विभाग एवं प्रभारी अधिकारी, विद्युत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी को आरोप पत्र देकर मंडलायुक्त झाँसी को जाँच अधिकारी बनाया गया है.

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के अवर अभियंता (विद्युत) को निलंबित किया गया तथा आरोप पत्र भी दिया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story