Jhansi Inspector Viral Video: जमीन पर बैठकर बच्चों की तरह रोने लगे इंस्पेक्टर साहब, कहा- छुट्टी मांगी तो RI ने प्राईवेट पार्ट पर मारी लात, गालियां दी
Jhansi Inspector Viral Video: उत्तरप्रदेश के झांसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर जमींन पर बैठे हुए बच्चों की तरह रोता हुआ दिखाई दे रहे हैं.

Jhansi Inspector Viral Video: उत्तरप्रदेश के झांसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर जमींन पर बैठे हुए बच्चों की तरह रोता हुआ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर ने प्रतिसार निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, वायरल वीडियो नवाबाद थाने का बताया जा रहा है. झांसी में पदस्थ इंस्पेक्टर मोहित यादव सस्पेंड चल रहे है. मोहित यादव मैनपुरी के रहने वाले है जो यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. 2012 में उनको मृतक आश्रित कोटे से सब-इंस्पेक्टर बने थे. अभी उनकी पोस्टिंग झांसी में हैं. निलंबित होने की वजह से वे पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. वर्तमान में अनुशासनहीनता और विवेचना में लापरवाही बरतने पर निलंबित हैं.
इंस्पेक्टर मोहित यादव का आरोप है कि वो पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक (RI) से छुट्टी मांगने गए थे. प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह के पास छुट्टी के लिए एक आवेदन किया था. लेकिन उनका आवेदन आगे नहीं भेजा गया. जिसके बाद वो प्रतिसार निरीक्षक से मिलने पहुंचे थे. लेकिन इस बीच दोनों के बीच बहस हो गयी. आरआई ने उनके साथ गलत व्यवहार किया . इतना ही नहीं प्राईवेट पार्ट पर लात मारकर भगा दिया. मोहित यादव ने आगे कहा, मोहित यादव कि उसने डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस उसे पकड़ कर ले गयी.
इसी को लेकर मोहित यादव सड़क पर बैठ गए और बच्चों की तरह जोर जोर से रोने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. मोहित यादव ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है. मोहित यादव शिकायत लिखते वक्त भी जोर-जोर से रोने लगे.
दूसरी तरफ सिटी एसपी ने ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है है कि इंस्पेक्टर के आरोपों को बेबुनियाद है. इंस्पेक्टर ने आरआई से अभद्रता की थी. दोनों पक्षों ने शिकायत दी है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.