Begin typing your search above and press return to search.

Jhansi Encounter: UP STF ने एनकाउंटर में ढेर किया 1.25 लाख का इनामी बदमाश, पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी था राशिद कालिया

Jhansi Encounter: यूपी एसटीएफ और झांसी पुलिस ने हत्या, अपहरण सहित कई मामलों में वांछित एक लाख पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश राशिद को शनिवार सुबह झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया।

Jhansi Encounter: UP STF ने एनकाउंटर में ढेर किया 1.25 लाख का इनामी बदमाश, पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी था राशिद कालिया
X
By S Mahmood

Jhansi Encounter: यूपी एसटीएफ और झांसी पुलिस ने हत्या, अपहरण सहित कई मामलों में वांछित एक लाख पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश राशिद को शनिवार सुबह झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया। कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के चिश्ती नगर का रहने वाला राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू पर कानपुर में एक लाख रुपये और झांसी में पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। राशिद पर कानपुर और झांसी के थानों में हत्या, अपहरण सहित कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज थे।

गंभीर धाराओं में वांछित था बदमाश

एसटीएफ को राशिद के झांसी में मौजूद होने की सूचना मिली थी। मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में सितौरा रोड पर एसटीएफ और थाना मऊरानीपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद कालिया घायल हो गया, जिसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। राशिद के खिलाफ जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाने में हत्या सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें उस पर एक लाख का पुरस्कार घोषित है। जनपद झांसी के नवाबाद में राशिद पर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है और जनपद झांसी से पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है।

झांसी में हत्या के इरादे से आया था

झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली कि राशिद सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था। सितौरा रोड पर सुबह लगभग सात बजे एसटीएफ और मऊरानीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद जख्मी हो गया। उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Next Story