Begin typing your search above and press return to search.

Jhansi Dadi Love Story: इश्क उम्र नहीं देखता जनाब! दो पोतों की दादी को हुआ प्यार, बहुओं के गहने चुराकर प्रेमी संग हुई फरार,

Jhansi Dadi Love Story: अजीबो-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने (Jhansi Dadi Love Story) आया है. यहाँ दो बच्चों की मां और दो छोटे-छोटे पोतों की दादी 35 साल के प्रेमी संग फरार हो गयी.

Jhansi Dadi Love Story: इश्क उम्र नहीं देखता जनाब! दो पोतों की दादी को हुआ प्यार, बहुओं के गहने चुराकर प्रेमी संग हुई फरार,
X
By Neha Yadav

Jhansi Dadi Love Story: झांसी: कहा जाता है प्यार करने के कोई उम्र नहीं होती है. कभी भी किसी से भी प्यार हो सकता है. इसपर किसी का बस नहीं चलता प्यार बस हो जाता है. ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने (Jhansi Dadi Love Story) आया है. यहाँ दो बच्चों की मां और दो छोटे-छोटे पोतों की दादी 35 साल के प्रेमी संग फरार हो गयी.

प्रेमी संग फरार हुई दो पोते की दादी

मामला झांसी जिले मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावरी का है. दादी की उम्र 40 साल है वह 35 साल के प्रेमी संग फरार हो गयी. साथ ही अपने दो बहुओं के गहने भी अपने साथ ले गई. उसका प्रेमी अमर सिंह प्रजापति राठ तहसील के बिहुनी गांव का रहने वाला है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, महिला का नाम सुखवती है. पति कामता प्रसाद है. कामता प्रसाद की शादी 25 साल पहले सुखवती से हुई थी. कामता प्रसाद मजदूरी करता है. दोनों के दो बेटे हैं. दोनों बेटों की शादी हो चुकी है. दोनों के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. कामता प्रसाद और पत्नी सुखवती दो बेटे, दो बहुएं और दो पोते के साथ रहते हैं.

काम के दौरान छिड़ा प्रेम प्रसंग

ढाई साल पहले कामता प्रसाद अपनी पत्नी संग भिंड-मुरैना क्षेत्र के ईंट-भट्टों पर काम करने गया था. इसी बीच सुखवती की मुलाक़ात राठ तहसील के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गयी. और यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गयी. दोनों के बीच अवैध प्रेम प्रसंग चलने लगा.

बहुओं के गहने लेकर भाग गयी

दोनों चोरी छिपे मिलते रहे बातचीत करते रहे. परिवार वालों को कई बार शक हुआ. इसे लेकर उसे समझाया गया इसके बाद भी उनका प्यार का सिलसिला जारी रहा. इसी बीच कुछ दिन पहले जब कामता प्रसाद अपने बेटे का इलाज कराने झांसी गया तब 30 सितंबर को मौका देखकर सुखवती बाजार जाने की बात कहकर प्रेमी के साथ भाग गयी. साथ ही 40 हजार रुपये और बहुओं के गहने लेकर भाग गयी.

इस मामले महिला के पति और परिवार वालों ने मऊरानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने प्रेमी के साथ गहने व नकदी लेकर भागने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story