Jaunpur Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार, 9 लोगों की मौत, 32 घायल, कई की हालत नाजुक
Jaunpur Road Accident:

Jaunpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दर्दनाक दुर्घटना हो गयी. महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस और सूमो हादसे का शिकार हो गई. जिसमें टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 घायल हो गए. वहीँ बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए है.
दो हादसे में 9 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, हादसा वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग(Varanasi - Lucknow National Highway) 731 में जौनपुर के बदलापुर सरोखनपुर के अंडर पास हुआ है. कुछ ही घंटे में यहाँ दो हादसे हुए. पहला हादसा सूमो कार में सवार श्रद्धालुओं के साथ हुआ. रात लगभग डेढ़ बजे एक अज्ञात वाहन ने सूमो कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि इस हादसे में कार मे सवार पांच लोगों की मौत हो गयी.
जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस - प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भेजा गया. इसी बीच वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर श्रद्धालुओं से भरी बस चावल लदे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
झारखंड के रहने वाले थे कार सवार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूमो कार में सवार परिवार झारखंड के रहने वाले थे. कार में 11 लोग सवार थे. सभी महाकुंभ स्नान कर वाराणसी अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे. और यह हादसा हो गया. मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष व एक लगभग 5 वर्षीय बच्चा शामिल है.
दिल्ली से आये थे बस यात्री
वहीँ, बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे. इसी बीच बस रात सवा दो बजे चावल लेकर बरेली जा रही ट्रेलर से टकरा गयी. इस हादसे में बस चालक (35) सोनू सिंह, उसकी बड़ी बहन (38) बेबे और 65 वर्षीया दादी की मौत हो गई. जबकि 27 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान एक और यात्री की मौत हो गयी. कई की हालत गम्भीर बताई जा रही है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.