Begin typing your search above and press return to search.

UP Shocking Wedding: 70 का दूल्हा, 35 साल की दुल्हन…सुहागरात पर बुजुर्ग की मौत, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

UP Shocking Wedding: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अजीबोगरीब और दर्दनाक घटना सामने आई है। यह के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 70 वर्षीय सगरू राम ने 35 साल की मनभावती से दूसरी शादी की।

UP Shocking Wedding: 70 का दूल्हा, 35 साल की दुल्हन…सुहागरात पर बुजुर्ग की मौत, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
X
By Ragib Asim

UP Shocking Wedding: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अजीबोगरीब और दर्दनाक घटना सामने आई है। यह के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 70 वर्षीय सगरू राम ने 35 साल की मनभावती से दूसरी शादी की। लेकिन शादी की पहली रात ही उनके जीवन की आखिरी रात बन गई। सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और वे चल बसे।

कैसे हुई मौत?

सगरू राम की मौत के बाद परिवार ने पुलिस को तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि उनकी मौत CVA (कार्डियोवैस्कुलर एक्सीडेंट यानी ब्रेन स्ट्रोक) से हुई। डॉक्टरों के मुताबिक, भोर में उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई थी और पड़ोसी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बुजुर्ग की दूसरी शादी क्यों हुई थी?
सगरू राम की पहली पत्नी का निधन एक साल पहले हो गया था। उनकी कोई संतान नहीं थी। भतीजा दिल्ली में रहता है। जमीन और पैसों के साथ अकेलेपन की वजह से उन्होंने दोबारा शादी का फैसला लिया। मनभावती (35) तीन बच्चों की मां है। उसके पति की सात साल पहले दिमाग की नस फटने से मौत हो गई थी। गांववालों के कहने पर दोनों ने कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
सुहागरात पर क्या हुआ?
पत्नी मनभावती ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद रात में वह बेटी को लेकर अंदर सोने चली गई थी, जबकि सगरू राम दो बेटों के साथ बाहर सो गए थे। सुबह भोर में उनकी हालत बिगड़ी, गर्दन टेढ़ी हो गई और थोड़ी ही देर में जान चली गई।
वायरल हुआ शादी का वीडियो
गांव में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सगरू राम और मनभावती मंदिर में खुशी-खुशी शादी करते दिखते हैं। जयमाल के वक्त वे खुद ही ताली बजाने लगते हैं। पत्नी की मांग में सिंदूर भरते वक्त लोग कहते हैं—“सही से लगाइए” और वे काफी देर तक सिंदूर भरते हैं। शादी के बाद पत्नी उनके पैर छूती है और वे आशीर्वाद देते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने क्या कहा?
गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन स्ट्रोक (CVA) से मौत की पुष्टि हुई है। किसी तरह की साज़िश या हत्या का एंगल सामने नहीं आया। इसके बाद परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया।
यह घटना बताती है कि गांवों में अकेलेपन और सामाजिक दबाव के कारण बुजुर्ग अक्सर जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी नई शुरुआत करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अचानक हुई मौत ने यह भी दिखाया कि उम्र और स्वास्थ्य की अनदेखी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story