Begin typing your search above and press return to search.

Jalaun Hospital News: सरकारी अस्पताल में सर्दी का अनोखा इलाज! नाबालिग बच्चे को डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट, डिप्‍टी सीएम के आदेश पर FIR दर्ज

Jalaun Hospital News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र नाबालिग पहुंचे बच्चे को एक डॉक्टर ने को सिगरेट पिलाया.

Jalaun Hospital News: सरकारी अस्पताल में सर्दी का अनोखा इलाज! नाबालिग बच्चे को डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट, डिप्‍टी सीएम के आदेश पर FIR दर्ज
X
By Neha Yadav

Jalaun Hospital News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र नाबालिग पहुंचे बच्चे को एक डॉक्टर ने को सिगरेट पिलाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो

डॉक्टर ने बच्चे को पिलाया सिगरेट

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जालौन जिले के कुठौन्द के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर तैनात महिला स्टाफ नर्स अपने 4 साल के बेटे को सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लायी थी. स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्रा ने सिगरेट पिलाकर उसका जुकाम ठीक करने का दावा किया. उसके बाद उसने बच्चे को सिगरेट पिलाया. इस अस्पताल में किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में उन्हें 4 साल के एक लड़के को सिगरेट देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में डॉक्टर सुरेश चंद्र लाइटर से सिगरेट जलाकर बार-बार बच्चे से कह रहा है कि वह सांस अंदर ले, बाहर न निकाले. वो बच्चे को कश लेने को कहते हैं. जब उसने कश नहीं लिया तो उसने बच्चे को डांटा. उसके बाद फिर डॉक्टर चंद्र ने लड़के के मुंह में सिगरेट डालता है लेकिन वो फिर कश नहीं ले पाता. इस पर वो कहता है ‘‘बस आज की ट्रेनिंग इतनी है, अब अगली बार, कल आना फिर सिखाएंगे."

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की घटना की निंदा

इस घटना के बाद जबरदस्त हंगामा मच गया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा, "जनपद जालौन के सी०एच०सी०, कुठौन्द में तैनात चिकित्सक द्वारा 04 वर्षीय बच्चे को सिगरेट पिलाने संबंधी वायरल वीडियो के प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन द्वारा उक्त चिकित्सक को सी०एच०सी० कुठौन्द से हटा दिया गया है. प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन को उक्त चिकित्सक के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराने के आदेश दिये गए हैं साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट 02 दिन के अंदर माँगी गयी है, तत्पश्चात आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध शासन स्तर पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी. विभाग व सरकार की छवि धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा."

एफआईआर दर्ज

मामले में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का तबादला कर दिया गया है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र देव शर्मा की शिकायत पर डॉ. सुरेश चंद्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (व्यक्ति का जीवन खतरे में डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीँ, इस पर डॉ. सुरेश चंद्र का कहना है कि वीडियो एक साल से पुराना है, जब बच्चे को चॉकलेट सिगरेट दी गई थी. वो असली सिगरेट नहीं है और वीडियो कर्मचारियों ने बनाया था. उनपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र देव शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसडी चौधरी जांच समिति का नेतृत्व कर रहे हैं और विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया " चिकित्सक डॉ. सुरेश चंद्र द्वारा 4-5 वर्ष के बच्चे को सिगरेट पिलाए और सिखाए जाने की एक वीडियो वायरल हुई थी..इस संबंध में चिकित्सक डॉ. सुरेश चंद्र के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है... वायरल वीडियो और तथ्यों के आधार पर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story