Begin typing your search above and press return to search.

IAS Sandeep Bhagiya News: IAS छुप-छुपकर देखते हैं, वीडियो बनाते हैं और रात में करते हैं ऐसा काम... महिला अफसरों ने लगाए शोषण के आरोप

IAS Sandeep Bhagiya News: महिला अधिकारियों ने एक अधिकारी पर शोषण, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप है. और अधिकारी कोई और भी बल्कि एक सीनियर आईएएस ऑफिसर(Noida IAS News) है. इस सम्बन्ध में महिला अधिकारियों ने सीएम योगी को पत्र लिखा है.

IAS Sandeep Bhagiya News:  महिला अफसरों ने आईएएस पर लगाए शोषण के आरोप
X

IAS Sandeep Bhagiya News

By Neha Yadav

IAS Sandeep Bhagiya News: नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहाँ कुछ महिला अधिकारियों ने एक अधिकारी पर शोषण, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप है. और अधिकारी कोई और भी बल्कि एक सीनियर आईएएस ऑफिसर(Noida IAS News) है. इस सम्बन्ध में महिला अधिकारियों ने सीएम योगी को पत्र लिखा है.

आईएएस पर उत्पीड़न के आरोप

दरअसल, मामला नोएडा स्थित राज्य कर विभाग का है. जिस अफसर पर आरोप लगाया गया है उनका नाम आईएएस संदीप भागिया(IAS Sandeep Bhagia) है. आईएएस संदीप भागिया चार महीनों से नोएडा जोन में तैनात हैं. संदीप भागिया अपर आयुक्त के पद पर हैं. उनके ही विभाग की अधीन काम कर रही महिला अधिकारियों ने उनपर मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

महिला अधिकारियों को छुप-छुप कर देखते हैं

महिला अधिकारियों का आरोप है अधिकारी उन्हें छुप-छुप कर देखते हैं. उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर खड़ा करवा कर घूरते रहते हैं. उनका वीडियो बनाते हैं. इतना ही नहीं रात-रात भर फोन और वीडियो कॉल करते रहते हैं. महिला अधिकारियों "नौकरी से निकाल दूंगा”, “तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा” जैसी धमकियाँ देते हैं. जिससे सभी महिला अधिकारी परेशान हैं .

महिला अधिकारियों ने सीएम योगी को लिखा पत्र

इस सम्बन्ध में उन्होंने सीएम योगी को पत्र भी लिखा है. जिसमे लिखा है " हम सभी महिला अधिकारी नोएडा जोन में सचल दल एवं सेक्टर में कार्यरत है. पिछले लगभग 4 माह से जब से संदीप भागिया नोयडा जोन में अपर आयुक्त बने है इनके द्वारा शोषण एवं अमानवीय व्यवहार के साथ साथ हमारे साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. महिला अधिकारियों के साथ गलत भाषा और अपशब्दों का प्रयोग करते है, ये महिला अधिकारियों को पेल दूंगा" "बर्बाद कर दूंगा जैसे शब्दो का प्रयोग करते है ये कहते है कि यदि मेरी बात नही मानोगे तो तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा और तुम्हारे हाथ में कटौरा देकर नौकरी से निकलवा दूगां.

इसका विरोध करने पर "मामले मे फंसाकर निलम्बित करवा देते है उस पर सूचना लीक - कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाकर फंसाते है. इनके द्वारा महिला अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है. जहां एक ओर माननीय प्रधानमंत्री जी बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान" द्वारा महिला सषक्तीकरण का प्रयास कर रहे है। वहीं दूसरी ओर भागिया जैसे अधिकारी महिलाओं का शोषण करके हमारे मनोबल और अस्मिता को कुचलने का प्रयास कर रहे है. गोपनीय रूप जांच से किसी स्वतंत्र जांच एंजेसी/राज्य महिला आयोग से करवाये तो आपको इनके इस घिनोने कृत्य का पता चलेगा. महिलाओं ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story