Begin typing your search above and press return to search.

IAS S. Rajalingam: गंदगी साफ करने के लिए मुझे आना पड़ेगा... छठ घाटों पर कचरा देख भड़के DM, जमकर लगाई क्लास

IAS S. Rajalingam: जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी छठ घाटों का निरीक्षण करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी छठ घाटों का निरक्षण करने निकले.

IAS S. Rajalingam: गंदगी साफ करने के लिए मुझे आना पड़ेगा... छठ घाटों पर कचरा देख भड़के DM, जमकर लगाई क्लास
X
By Neha Yadav

IAS S. Rajalingam: वाराणसी: दीपावली के गुजरते ही देश भर में छठ महापर्व की तैयारी तेज हो गई है. जगह जगह छठ घाटों की सफाई की जा रही है. जिला प्रशासन के सभी छठ घाटों को दुरुस्त कराने में जुटा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी छठ घाटों का निरीक्षण करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी छठ घाटों का निरक्षण करने निकले.

सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम छठ घाटों के निरीक्षण पर निकले. डीएम एस. राजलिंगम ने छठ घाटों में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गयी है. इस दौरान डीएम के साथ नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

लेकिन निरीक्षण के दौरान डीएम को कुछ ऐसा दिखा जिसे देख वो भड़क गए और जमकर अधिकारियों की क्लास लगाई. दरअसल अस्सी घाट पर मिट्टी की मोटी शिल्ट जमी हुई थी. घाटों पर कई जगह गंदगी थी. कई स्थानों पर कूड़ा-कचरा फैला हुआ था. जिसे देख डीएम एस. राजलिंगम को गुस्सा आ गया. अधिकारियों को पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, अब गंदगी साफ करने के लिए मुझे आना पड़ेगा. उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई.

डीएम ने कहा, जल्द से जल्द सफाई की जाए. साथ ही उन्होंने गन्दी समेत सभी समस्याओं के निपटारे का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि घाट पर पानी, शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए. घाट के किनारे बैरिकेडिंग लगायी जाए ताकि व्रतियों को कोई परेशानी न हो. साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.

कौन है आईएएस एस. राजलिंगम

आईएएस एस. राजलिंगम देश के तेज-तर्रार अधिकारियों में से एक है. डीएम एस राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है. आईएएस एस राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के कदयानल्लुर के रहने वाले हैं. उनकी स्कूली पढाई मद्रासी बोर्ड में हुई है. स्कूल के बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग किया है. इसके बाद एस. राजलिंगम पीएससी की तैयारी करने लगे. एस राजलिंगम ने साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी. जिसमे उन्होंने 221 रैंक हासिल की थी. उनकी पहली पोस्टिंग बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी.

इसके बाद देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया. आईएएस एस. राजलिंगम औरैया, सुल्तानपुर और सोनभद्र के डीएम रह चुके हैं. वही साल 2022 में वाराणसी का डीएम नियुक्त किया गया. एस. राजलिंगम लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान चर्चा में आये थे. जब प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार नामांकन दाखिल करबे पहुंचे थे. नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी डीएम एस. राजलिंगम को नामांकन पत्र पकड़ते हुए तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद इसकी खूब चर्चा हुई थी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story