Begin typing your search above and press return to search.

IAS Awanish Kumar Awasthi: एक बार फिर बढ़ाया गया पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का कार्यकाल, बने रहेंगे CM योगी के सलाहकार, आदेश जारी

IAS Awanish Kumar Awasthi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसर पूर्व आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी(Former IAS Avnish Kumar Awasthi) का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है. सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है.

IAS Awanish Kumar Awasthi: एक बार फिर बढ़ाया गया पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का कार्यकाल, बने रहेंगे CM योगी के सलाहकार, आदेश जारी
X
By Neha Yadav

IAS Awanish Kumar Awasthi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसर पूर्व आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी(Former IAS Avnish Kumar Awasthi) का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है. सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, अवनीश कुमार का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है. अवनीश अवस्थी साल 2022 में सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार बनाए गए थे. सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर होने के चलते सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है. अब अवनीश अवस्थी 28 फरवरी 2026 तक योगी के सलाहकार बने रहेंगे.

नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश कुमार की सलाहकार के पद पर कार्यकाल बढ़ाते हुए 1 मार्च, 2025 से 28 फरवरी, 2026 तक नियुक्त किया गया है. इससे पहले अवनीश कुमार को पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद 1 मार्च 2023 से 29 फरवरी 2024 तक फिर बढ़ा दिया गया था. इसके बाद दूसरी बार उनका कार्यकाल 1 मार्च 2024 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया था. एक बार फिर यानी तीसरी बार उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है.

कौन है अवनीश अवस्थी

बता दें, अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं. वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी भरोसेमंद और सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट रहे हैं. अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को रिटायर हो गए थे. लेकिन सीएम योगी के भरोसेमंद आईएएस होने के चलते उन्हें मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था. सीएम सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी का जन्म 19 अगस्त 1962 को हुआ. उन्होंने 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढाई की है. इसके बाद उन्होंने 1987 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और IAS अधिकारी बन गए.

अवनीश अवस्थी उत्तरप्रदेश में कई अहम पद संभाल चुके हैं. अवनीश अवस्थी यूपी के ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद (अयोध्या), मेरठ और गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट रह चुके हैं. सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद रहे. उन्होंने गृह और सूचना जैसे कई विभागों का प्रभार संभाला. अवनीश अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से 2022 में रिटायर हुए थे. उसके बाद से

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story